Indore Hit and Run Case/ Image source: IBC24 File Photo
Indore Hit and Run Case: इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां नशे में धुत कार चालक ने पिता और बेटी को कुचल दिया। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई है। फिलहाल, सिमरोल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह पूरा मामला इंदौर के सिमरोल का बताया जा रहा है, जहां नशे में धुत कार चालक ने पिता बेटी की जान ले ली। बताया जा रहा है कि पिता अज्जू अपनी बेटी मरियम को घर के बाहर खिला रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में बेटी की मौके पर मौत हो गई तो वहीं, पिता ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। ग्रामीणों ने कार का पीछा किया, लेकिन चालक कार छोड़कर भाग निकला। मामले की सूचना मिलते ही सिमरोल पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।