Gold Loan Scam: फाइनेंस बैंक में ठगी का बड़ा खुलासा, नकली सोना गिरवी रख 23 लाख का लोन लेकर फरार हुए ठग, अधिकारी बोले- ऐसी घटनाएं होती रहती हैं
Gold Loan Scam: फाइनेंस बैंक में ठगी का बड़ा खुलासा, नकली सोना गिरवी रख 23 लाख का लोन लेकर फरार हुए ठग, अधिकारी बोले- ऐसी घटनाएं होती रहती हैं
Gold Loan Scam/Image Source: IBC24
- इंदौर बैंक में ठगों ने किया बड़ा खुलासा,
- नकली सोना गिरवी रख 23 लाख का लोन हासिल,
- पुलिस ने दर्ज किया मामला,
इंदौर: Indore News: इंदौर शहर में ठगों ने एक बड़ा कारनामा कर दिया। इस बार शिकार कोई आम आदमी नहीं, बल्कि खुद बैंक बना। ठगों ने बैंक में नकली सोना गिरवी रखकर 23 लाख रुपये का लोन ले लिया। मामला सामने आने के बाद बैंक के ग्राहक भी परेशान हैं। Gold Loan Scam
Gold Loan Scam: मामला सामने आने पर संयोगितागंज पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार यह ठगी बैंक के गोल्ड वेल्यूर की मिलीभगत से की गई है। मामला इंदौर के जावरा कंपाउंड स्थित उज्जवनी स्माल फाइनेंस बैंक का है। चौंकाने वाली बात यह रही कि बैंक के जिम्मेदार अधिकारियों ने इस पूरे प्रकरण को हल्के में लेते हुए कहा की ऐसी छोटी-मोटी घटनाएं बैंक में होती रहती हैं।
Gold Loan Scam: पुलिस ने बैंक के बाहर से गोल्ड वेल्यूर समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान अमित परासना, संजय, सुनील और अन्य दो लोगों के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले की गहन जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें
- नाबालिक लड़की का इंस्टाग्राम ID किया हैक, फिर अपलोड किए ये वीडियो, वायरल होते ही मच गया बवाल, इन दो युवकों की करतूत से पुलिस भी हैरान
- फोन कर गरबा से युवती को बुलाया, फिर गैराज़ में करने लगा जबरदस्ती, चीख पुकार सुन सोशल मीडिया फ्रेंड फरदीन ख़ान का भीड़ ने कर दिया ये हाल
- वर्दी पहनकर रील बनाना पड़ा महंगा! गोविंदा बनने निकले थे डुप्लीकेट श्याम पांडे, पर वायरल होते ही पुलिस ने की ये बड़ी कार्रवाई

Facebook



