Gold Loan Scam: फाइनेंस बैंक में ठगी का बड़ा खुलासा, नकली सोना गिरवी रख 23 लाख का लोन लेकर फरार हुए ठग, अधिकारी बोले- ऐसी घटनाएं होती रहती हैं

Gold Loan Scam: फाइनेंस बैंक में ठगी का बड़ा खुलासा, नकली सोना गिरवी रख 23 लाख का लोन लेकर फरार हुए ठग, अधिकारी बोले- ऐसी घटनाएं होती रहती हैं

Gold Loan Scam: फाइनेंस बैंक में ठगी का बड़ा खुलासा, नकली सोना गिरवी रख 23 लाख का लोन लेकर फरार हुए ठग, अधिकारी बोले- ऐसी घटनाएं होती रहती हैं

Gold Loan Scam/Image Source: IBC24


Reported By: Ravi Sisodiya,
Modified Date: September 26, 2025 / 03:04 pm IST
Published Date: September 26, 2025 3:04 pm IST
HIGHLIGHTS
  • इंदौर बैंक में ठगों ने किया बड़ा खुलासा,
  • नकली सोना गिरवी रख 23 लाख का लोन हासिल,
  • पुलिस ने दर्ज किया मामला,

इंदौर: Indore News: इंदौर शहर में ठगों ने एक बड़ा कारनामा कर दिया। इस बार शिकार कोई आम आदमी नहीं, बल्कि खुद बैंक बना। ठगों ने बैंक में नकली सोना गिरवी रखकर 23 लाख रुपये का लोन ले लिया। मामला सामने आने के बाद बैंक के ग्राहक भी परेशान हैं। Gold Loan Scam

Gold Loan Scam:  मामला सामने आने पर संयोगितागंज पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार यह ठगी बैंक के गोल्ड वेल्यूर की मिलीभगत से की गई है। मामला इंदौर के जावरा कंपाउंड स्थित उज्जवनी स्माल फाइनेंस बैंक का है। चौंकाने वाली बात यह रही कि बैंक के जिम्मेदार अधिकारियों ने इस पूरे प्रकरण को हल्के में लेते हुए कहा की ऐसी छोटी-मोटी घटनाएं बैंक में होती रहती हैं।

Gold Loan Scam:  पुलिस ने बैंक के बाहर से गोल्ड वेल्यूर समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान अमित परासना, संजय, सुनील और अन्य दो लोगों के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले की गहन जांच कर रही है।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।