Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपी राज कुशवाह के घर पसरा मातम, पोते की काली करतूत सून दादी की हुई मौत

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपी राज कुशवाह के घर पसरा मातम, पोते की काली करतूत सून दादी की हुई मौत

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपी राज कुशवाह के घर पसरा मातम, पोते की काली करतूत सून दादी की हुई  मौत

Raja Raghuvanshi Murder Case/ Image Credit: IBC24 File

Modified Date: June 18, 2025 / 04:55 pm IST
Published Date: June 18, 2025 4:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपी राज कुशवाह की दादी का निधन।
  • पोते के आरोपी बनने के बाद बिगड़ती चली गई थी दादी की तबियत।
  • राज की दादी ने बुधवार दोपहर आखिरी सांस ली।

इंदौर। Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड का मामला इन दिनों सुर्खियों में है। वहीं इस केस के आरोपी और सोनम रघुवंशी के प्रेमी राज कुशवाहा की दादी का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि, दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। इस खबर के बाद राज कुशवाहा के परिवार में मानों जैसे दुखों का पहाड़ टूटा पड़ा।

Read More: Brother Killed Sister: छत्तीसगढ़ में भाई का दरिंदापन, बहन ने इस बात से किया मना… तो सनकी ने की खौफनाक वारदात, जानकर कांप जाएगी आपकी रूह

दरअसल, राज की दादी यूपी के फतेहपुर में रहती थी। वहीं पोते के आरोपी बनने के बाद से लगातार तबियत बिगड़ती चली गई थी। उनके साथ राज की एक बहन और चाचा रहते थे। वहीं आज बुधवार दोपहर राज की दादी ने आखिरी सांस ली। वहीं राज के जेल में होने और दादी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

 ⁠

Read More: Kanha Tiger Reserve: अब पालतू हाथियों का भी बनेगा आधार कार्ड! दिया जाएगा खास नंबर, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया 

Raja Raghuvanshi Murder Case: बता दें कि, 23 मई को महज राजा रघुवंशी की बेरहमी से हत्या कर शव को खाई में फेंक दिया गया था। इस घटना में सोनम और प्रेमी राज कुशवाहा शामिल थे, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में सोनम रघुवंशी समेत कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था।


लेखक के बारे में