Home » Madhya Pradesh » Holi celebration in Holkar College: When permission was not given for Holi
Holi celebration in Holkar College : इस कॉलेज में होली कार्यक्रम की नहीं मिली अनुमति, तो कॉलेज में स्टूडेंट्स ने बिजली बंद कर किया ये शर्मनाक कांड, जानकर रह जाएंगे हैरान
इस कॉलेज में होली कार्यक्रम की नहीं मिली अनुमति..Holi celebration in Holkar College: When permission was not given for Holi program
Publish Date - February 25, 2025 / 08:21 AM IST,
Updated On - February 25, 2025 / 08:30 AM IST
Holi Program College Student Indore | Image Source | Symbolic
HIGHLIGHTS
होलकर विज्ञान कॉलेज में कुछ छात्र छात्राओं ने प्राचार्या व प्रोफेसरों को किया था बंद
होली पर कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिलने से नाराज विद्यार्थियों ने किया बंद
छात्रों ने हॉल की बिजली सप्लाय भी बंद कर दी थी बंद
इंदौर : Holi celebration in Holkar College : शहर के प्रतिष्ठित होलकर विज्ञान कॉलेज में होली कार्यक्रम की अनुमति न मिलने से नाराज कुछ छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताते हुए प्राचार्या और प्रोफेसरों को यशवंत हॉल में बंद कर दिया। यह घटना कॉलेज परिसर में बड़ी हलचल का कारण बनी और आधे घंटे तक प्रशासन के सदस्य हॉल के अंदर कैद रहे।
Holi celebration in Holkar College : घटना के दौरान, छात्रों ने सिर्फ दरवाजे बंद करने तक ही सीमित नहीं रहे बल्कि हॉल की बिजली सप्लाई भी काट दी, जिससे वहां मौजूद प्रोफेसरों को असुविधा हुई। बताया जा रहा है कि छात्रों की नाराजगी इस बात को लेकर थी कि कॉलेज प्रबंधन ने होली के कार्यक्रम की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने तुरंत कलेक्टर से शिकायत की, जिसके बाद मामला सामने आया। कॉलेज प्रबंधन ने इसे अनुशासनहीनता और अनुचित व्यवहार करार दिया है और दोषी छात्रों पर कार्रवाई की मांग की है।
Holi celebration in Holkar College : होलकर विज्ञान कॉलेज जो अपने शैक्षणिक माहौल और अनुशासन के लिए जाना जाता है, इस घटना से शर्मसार हुआ है। यह घटना कॉलेज की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली है और छात्रों के व्यवहार पर सवाल खड़े करती है। प्रशासन अब मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है और जिम्मेदार छात्रों के खिलाफ आवश्यक कदम उठाए जा सकते हैं।