Indore Raja Raghuvanshi News: न कपड़ा, न कागज… राजा रघुवंशी की हत्या के बाद ‘दाओ’ को साफ करने का तरीका, जिसने पुलिस को भी हिलाकर रख दिया…

इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हनीमून ट्रिप पर हुई नृशंस हत्या ने मध्यप्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश को हिला कर रख दिया। अब इस मामले में नया खुलासा हुआ जिसने सबको हिलाकर रख दिया है...

  •  
  • Publish Date - November 4, 2025 / 03:26 PM IST,
    Updated On - November 4, 2025 / 03:26 PM IST

Indore Raja Raghuvanshi News

HIGHLIGHTS
  • इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हनीमून ट्रिप पर हत्या
  • हत्या की साजिश सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह ने रची
  • खून से सना दाओ न कपड़े, न कागज, बल्कि जंगली घास से पोंछा गया

Indore Raja Raghuvanshi News: इंदौर: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हनीमून ट्रिप पर हुई नृशंस हत्या ने मध्यप्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश को हिला कर रख दिया। पुलिस और न्यायिक जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि राजा की हत्या उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह ने गहन साजिश के तहत करवाई थी। इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि हत्या के बाद सोनम और उसके साथियों ने न तो कपड़े, न कागज, बल्कि आसपास उगी जंगली घास से खून से सना ‘दाओ’ पोंछा, ताकि कोई सबूत न बचे।

ऐसे किया था सोनम ने राजा का कत्ल

Indore Raja Raghuvanshi News: जानकारी के अनुसार, सोनम ने शादी के बाद भी अपने प्रेमी राज कुशवाह के संपर्क में रही। दोनों ने इंदौर में ही राजा की हत्या की योजना बनाई। प्रारंभ में सोनम ने अपनी मौत का नाटक करके हनीमून के दौरान गायब होने की योजना बनाई थी, लेकिन इसे बदलकर पति की हत्या की साजिश में बदल दिया गया, ताकि वे एक साल तक छिपकर साथ में रह सकें। राज कुशवाह ने अपने तीन दोस्तों, विशाल सिंह चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को हत्या के लिए तैयार किया। पहले असम में हत्या की योजना बनाई गई थी, लेकिन विफलता के बाद इसे मेघालय के सोहरा (चेरापूंजी) में अंजाम दिया गया।23 मई को हत्या की घटना वेई सावडोंग पार्किंग क्षेत्र में हुई। राजा और सोनम स्कूटी पार्क करके ट्रेकिंग के लिए गए थे। वहां पहले से मौजूद विशाल, आकाश और आनंद ने हमला किया। राजा जब रेलिंग के सहारे खड़े थे, तभी विशाल ने दाओ से सिर पर वार किया, आनंद ने गर्दन या कंधे पर और आकाश ने फिर से सिर पर हमला किया।

घास से साफ किया खून से सना दाओ

सोनम ने हमले से पहले टॉयलेट जाने का बहाना बनाया और मौके से थोड़ी दूरी पर गई। हमलावरों ने राजा को मारने के बाद शव को खाई में फेंका। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि विक्की ने खून से सना दाओ घास से साफ किया और सोनम ने उसी दाओ से राजा का मोबाइल कुचल दिया, ताकि लोकेशन ट्रेस न हो। इसके बाद आकाश ने अपनी खून सनी शर्ट खाई में फेंक दी। सोनम ने विक्की को ₹20 हजार दिए और मरून बुर्का पहनकर शिलांग की ओर भागी।

सोनम रघुवंशी 3-4 दिनों के लिए राज कुशवाह के घर में रुकी। उसके बाद दोनों इंदौर लौटे और फ्लैट में मोबाइल से सिम कार्ड बदलकर छुपे। पुलिस ने सोनम को उत्तर प्रदेश से और राज कुशवाह तथा तीन हमलावरों को इंदौर से गिरफ्तार किया।

सोनम अपने साथियों संग हिरासत में

Indore Raja Raghuvanshi News: सोहरा उप-मंडल के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई। अदालत ने सोनम रघुवंशी, राज कुशवाह, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या), 238(ए) (साक्ष्य मिटाना) और 61(2) (आपराधिक साजिश) के तहत औपचारिक आरोप तय किए। पुलिस अब इस मामले में शामिल अन्य तीन आरोपियों शिलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर और बलबीर अहिरवार के खिलाफ भी दूसरी चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है।

इन्हें भी पढ़ें :-

Dongargarh News: बकरी और भेड़ नहीं, साड़ी-फल-फूल ही माता को भेंट… आदिवासी समाज ने पंचमी भेंट विवाद का किया विरोध, 15 नवंबर के बंद को समाज ने किया खारिज

Chhattisgarh Transfer Ban: छत्तीसगढ़ के इन सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों का नहीं हो पायेगा ट्रांसफर.. करना पड़ेगा इतने दिनों का इंतज़ार, आदेश जारी

राजा रघुवंशी की हत्या कैसे हुई?

राजा रघुवंशी की हत्या उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह ने मेघालय में साजिश के तहत करवाई।

हत्या के बाद दाओ का क्या हुआ?

खून से सना दाओ न कपड़े, न कागज से, बल्कि जंगली घास से पोंछकर सबूत मिटाया गया।

सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह की भूमिका क्या थी?

सोनम ने हत्या की योजना बनाई और मौके पर खुद शामिल नहीं हुई; राज कुशवाह ने हमलावरों को निर्देशित किया।