India Smart Cities Conclave 2023: इंदौर ने फिर रचा इतिहास.. इस कैटेगरी में हासिल किये अवार्ड, देखें अलग-अलग श्रेणियों में किन शहरों ने मारी बाजी
India Smart Cities Conclave 2023 Awards इंदौर ने फिर रचा इतिहास, इस कैटेगरी में हासिल किया अवार्ड, इन शहरों ने भी बढ़ाया मान
India Smart Cities Conclave 2023 Awards
इंदौर: इण्डिया स्मार्ट सिटीज कॉन्क्लेव 2023 में मध्यप्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। (India Smart Cities Conclave 2023 Awards) इंदौर को देश की नंबर वन स्मार्ट सिटी के साथ अर्बन एनवायरनमेंट, वाटर, सेनिटेशन सहित अन्य श्रेणियों में पहला स्थान जबकि तीन अन्य श्रेणियों में दूसरा स्थान मिला है। इस पूरे कार्यक्रम में शामिल होने खुद देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मध्यप्रदेश पहुंची हुई है।
बात करें अन्य कैटेगरी में अवार्ड की तो अहमदाबाद को बिजनेश मॉडल में पहला पुरस्कार, गवर्नेंस और मोबिलिटी में चंडीगढ़ को पहला स्थान, बिल्ड एनवायरमेंट में कोयंबटूर, इनोवेटिव आइडिया में हुबली धारवाड़, सेनिटेशन, अर्बन एनवायरनमेंट, वाटर में इंदौर, इकोनामी केटेगिरी में जबलपुर, कोविड इनोवेशन में सूरत और सोशल एस्पेक्ट्स में वडोदरा को प्रथम स्थान हासिल हुआ है। इसी तरह बेस्ट यूनियन टेरेटरी में चंडीगढ़ ने अवॉर्ड हासिल किया है जबकि बेस्ट स्टेट अवार्ड में तीसरा स्थान राजस्थान और उत्तर प्रदेश और बेस्ट स्टेट अवॉर्ड में तमिलनाडु ने दूसरा स्थान हसिल किया है।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



