Indore Breaking News : नशे में धुत युवक ने की महिलाओं से छेड़खानी, लोगों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले
Drunk youth molested women, people caught them and handed them over to the police:नशे में धुत युवक ने महिलाओं से छेड़खानी की
Road accident in Katni
Drunk youth molested women in indore : इंदौर। मध्यप्रदेश में महिलओं के साथ छेड़खानी खबरे कुछ दिनों से ज्यादा ही आने लगी है। वहीं इसी बीच इंदौर से एक और नया मामला सामने आया है। जहां शहर के राजवाड़ा में नशे में धुत युवक ने महिलाओं से छेड़खानी की है। युवक को बस ऑपरेटर ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने नशे में चूर युवक की पिटाई कर दी। यह पूरा मामला इंदौर के राजवाड़ा क्षेत्र एमजी रोड थाना क्षेत्र का है।

Facebook



