Indore Bus Stand : बस वालों के आगे बे-बस…ऑपरेटरों की मनमानी से निगम को भारी नुकसान, वसूली के लिए बनाया ये प्लान

बस वालों के आगे बे-बस...ऑपरेटरों की मनमानी से निगम को भारी नुकसान..Indore Bus Stand: There are no buses in front of the bus drivers

Indore Bus Stand : बस वालों के आगे बे-बस…ऑपरेटरों की मनमानी से निगम को भारी नुकसान, वसूली के लिए बनाया ये प्लान

Indore Bus Stand: Image Source - IBC24


Reported By: Anshul Mukati,
Modified Date: February 7, 2025 / 02:14 pm IST
Published Date: February 7, 2025 2:13 pm IST

इंदौर : Indore Bus Stand इंदौर के सरवटे बस स्टैंड से संचालित होने वाली बसों के मामले में नगर निगम को आर्थिक नुकसान हो रहा है। बस ऑपरेटरों को अनुरक्षण शुल्क चुकाने का नियम है, लेकिन कई ऑपरेटर इस शुल्क का भुगतान नहीं कर रहे हैं। इसके बावजूद इन बसों का संचालन लगातार जारी है, और रसूख के चलते कई बसें तो बस स्टैंड के बाहर से भी चल रही हैं।

Read More : Petrol Diesel Price Today Latest: गाजियाबाद सहित उत्तर प्रदेश के इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल के रेट भी आई गिरावट, जानिए आपके शहर में क्या है भाव

आर्थिक नुकसान और टैक्स वसूली की स्थिति

Indore Bus Stand इन बसों से नगर निगम को अनुमानित 10 लाख रुपये का नुकसान हो चुका है, क्योंकि कई बस ऑपरेटर टैक्स का भुगतान नहीं कर रहे हैं। दरअसल, शासन ने वर्षों पहले बस ऑपरेटरों से अनुरक्षण शुल्क लेने का नियम बनाया था, जिसके तहत बसों को केवल बस स्टैंड से ही संचालन करना होता है और यात्रियों को भी वहीं से सवार किया जाना चाहिए। इस शुल्क का भुगतान नगर निगम के खाते में किया जाता है, ताकि बस स्टैंड का रखरखाव और संचालन सुनिश्चित किया जा सके।

 ⁠

Read More : Zomato Name Change: Zomato ने बदला अपना नाम, अब इस नाम से मिलेगी नई पहचान, जानें कंपनी ने क्यों लिया ये बड़ा फैसला

रसूखदार बस ऑपरेटरों की मनमानी

Indore Bus Stand मामला यह है कि कुछ प्रभावशाली और रसूखदार बस ऑपरेटर इस नियम का उल्लंघन कर रहे हैं। वे बसों का टैक्स चुकाए बिना ज्यादा बसों का संचालन कर रहे हैं, और इन बसों का संचालन बस स्टैंड के बाहर से भी हो रहा है। इस कारण निगम को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है।

Read More : IND vs ENG Nagpur ODI: पहले ODI में टीम इंडिया ने वसूल लिया ‘जीत का लगान’.. इंग्लैण्ड को दी 4 विकेट से शिकस्त, देखें पूरी Highlights

वसूली के लिए प्रशासन सख्त

Indore Bus Stand इस मामले में अधिकारियों ने अब सख्ती दिखाने की बात की है। नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, 11 लाख रुपये से अधिक की राशि इन बसों से वसूली जानी है। इसमें कई प्रभावशाली नेताओं और व्यक्तियों के स्वामित्व वाली बसें भी शामिल हैं। अधिकारियों का कहना है कि अब इस मामले में कार्रवाई की जाएगी और वसूली के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

No products found.

Last update on 2025-12-01 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।