IND vs ENG Nagpur ODI: पहले ODI में टीम इंडिया ने वसूल लिया ‘जीत का लगान’.. इंग्लैण्ड को दी 4 विकेट से शिकस्त, देखें पूरी Highlights
भारत ने लक्ष्य को 38.4 ओवर में ही पूरा कर लिया। शुभमन गिल ने 96 गेंदों पर 87 रन बनाए, जबकि श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों पर 59 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
India won the first ODI against England by 4 wickets || Image- ESPN Cricinfo
India won the first ODI against England by 4 wickets: नागपुर : भारत ने इंग्लैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया। यह मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में गुरुवार (6 फरवरी) को खेला गया, जहां इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
Read More: अनुभवी तीरंदाज दीपिका और 18 वर्षीय जुयेल बने राष्ट्रीय खेलों के चैंपियन
IND vs ENG Nagpur ODI Highlights
इंग्लैंड की टीम को भारत ने 248 रन पर समेट दिया। इसके बाद, भारत ने 249 रन के लक्ष्य को 38.4 ओवर में हासिल कर लिया। इंग्लैंड की ओर से कप्तान जोस बटलर (52) और जेकब बेथेल (51) ने अर्धशतक जड़े, जबकि फिल सॉल्ट ने 43 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। भारत की गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा और हर्षित राणा ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।
India won the first ODI against England by 4 wickets : भारत ने लक्ष्य को 38.4 ओवर में ही पूरा कर लिया। शुभमन गिल ने 96 गेंदों पर 87 रन बनाए, जबकि श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों पर 59 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। अक्षर पटेल ने 47 गेंदों पर 52 रन की नाबाद पारी खेली। हार्दिक पंड्या ने 9 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं रविंद्र जडेजा ने 10 गेंदों पर नाबाद 12 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई।
1ST ODI. India Won by 4 Wicket(s) https://t.co/B13UlBNLvn #INDvENG @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
यहाँ Click कर देखें पूरा Scorcard
No products found.
Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



