Indore Contaminated Water: दूषित पानी से 15 मौतों के बाद भारी हंगामा! महिलाओं ने की जमकर नारेबाजी… अधिकारियों के पोस्टर जलाए और चप्पलों से की पिटाई, देखें
Indore Contaminated Water: दूषित पानी से 15 मौतों के बाद भारी हंगामा! महिलाओं ने की जमकर नारेबाजी... अधिकारियों के पोस्टर जलाए और चप्पलों से की पिटाई, देखें
Indore Contaminated Water/Image Source: IBC24
- भागीरथपुरा में 15 मौतों के बाद भारी हंगामा
- महिलाओं ने निगम अधिकारियों के पोस्टर जलाए
- चप्पलों से निगम आयुक्त-अपर आयुक्त की पिटाई
इंदौर: Indore Contaminated Water: इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी से अब तक 15 मौतों के बाद लोगों में भारी गुस्सा दिखाई दिया। महिलाओं ने प्रदर्शन किया और नगर निगम के आयुक्त व अपर आयुक्त के पोस्टर लेकर नारेबाजी की।
इंदौर भागीरथपुरा में 15 मौतों के बाद भारी हंगामा (Indore water crisis)
Indore Contaminated Water: प्रदर्शनकारियों ने पोस्टर में आग लगाने की कोशिश की और चप्पलों से पिटाई की। इलाके में दूषित पानी के कारण 200 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं, जिनमें से 32 की हालत नाजुक बताई जा रही है और एक मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर आयुक्त को हटा दिया है। इसके अलावा निगम आयुक्त और अपर आयुक्त दोनों को नोटिस जारी किया गया है।

Facebook



