Indore Couple Missing Case: सोनम बेवफा है.. इंदौर कपल मिसिंग केस में बड़ा खुलासा, पति राजा रघुवंशी को ऐसे हटाया रास्ते से

Indore Couple Missing Case: सोनम बेवफा है.. इंदौर कपल मिसिंग केस में बड़ा खुलासा, पति राजा रघुवंशी को ऐसे हटाया रास्ते से

Indore Couple Missing Case: सोनम बेवफा है.. इंदौर कपल मिसिंग केस में बड़ा खुलासा, पति राजा रघुवंशी को ऐसे हटाया रास्ते से

Indore Couple Missing Case/Image Credit: IBC24 File

Modified Date: June 9, 2025 / 08:55 am IST
Published Date: June 9, 2025 7:53 am IST
HIGHLIGHTS
  • यूपी के गाजीपुर से मिली सोनम रघुवंशी
  • सोनम को पुलिस मेघालय में 17 दिन से ढूंढ रही थी
  • MP के 3 हत्यारे गिरफ्तार किए गए

Indore Couple Missing Case:  इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर का मिसिंग कपल का मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बता दें कि, राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई थी तो वहीं पत्नी सोनल 17 दिन से लापता थी, जो आज उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से मिली है।

Read More: Jharkhand Crime News: युवक ने दो लोगों को उतारा मौत के घाट, शराब पीने के बाद इस बात पर हुआ था विवाद

बता दें कि, सोनम को पुलिस मेघालय में 17 दिन से ढूंढ रही थी। मामले की जानकारी लगते ही इंदौर से परिजन गाजीपुर रवाना हो गए हैं। राजा सोनम मामले में मेघालय के CM ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर बड़ा खुलास किया है। सीएम ने लिखा है कि,  MP के 3 हत्यारे गिरफ्तार किए गए हैं। बाकियों की तलाश जारी है। सोनम ने गाजीपुर में समर्पण किया है।

 ⁠

Read More: Aaj ka Mausam: नौतपा के बाद तीखे हुए सूरज के तेवर.. दो दिन के लिए इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट, इन हिस्सों में तेज आंधी के साथ होगी बारिश 

मध्यप्रदेश के इंदौर के नवविवाहित दंपती राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी हनीमून मनाने के लिए मेघालय के शिलांग गए। वहां पहुंचने के 3 दिन बाद कपल गायब हो गया। 11 दिन तक सर्चिंग के बाद राजा रघुवंशी की डेडबॉडी शिलांग की घाटी से बरामद हुई है। वहीं, 17 दिन बाद सोनम ने गाजीपुर में समर्पण किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, MP पुलिस ने मेघालय पुलिस को सोनम रघुवंशी का पिछला रिकॉर्ड और उससे जुड़े सारे इनपुट दिए थे। पुलिस ने सोनम की कॉल डिटेल्स, उसके दोस्तों की डिटेल्स शेयर की थी।


लेखक के बारे में