Indore Sonam Video Viral: बेवफा सोनम ने यहां से ही शुरू कर दी थी प्लानिंग, गिरफ्तार होते ही सामने आया वीडियो, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

Indore Sonam Video Viral: बेवफा सोनम ने यहां से ही शुरू कर दी थी प्लानिंग, गिरफ्तार होते ही सामने आया वीडियो, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

  •  
  • Publish Date - June 9, 2025 / 09:02 AM IST,
    Updated On - June 9, 2025 / 10:08 AM IST

Indore Sonam Video Viral: बेवफा सोनम ने यहां से ही शुरू कर दी थी प्लानिंग, गिरफ्तार होते ही सामने आया वीडियो / Image Source: Viral Video

HIGHLIGHTS
  • पत्नी सोनम ने की पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश
  • उत्तर प्रदेश के नंदगंज थाने में सोनम ने आत्मसमर्पण किया
  • मेघालय CM ने 7 दिन में केस सुलझाने पर पुलिस की तारीफ की

शिलांग: Indore Sonam Video Viral मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के पर्यटक राजा रघुवंशी की हत्या में कथित रूप से उसकी पत्नी शामिल थी, जिसने भाड़े के हत्यारे बुलाए थे। मेघालय की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आई नोंगरांग ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Read More: Share Market Updates 9 June: क्या सेंसेक्स-निफ्टी में रहेगी तेजी की लहर? जानिए आज के बाजार का रूख! 

Indore Sonam Video Viral डीजीपी ने बताया कि राजा की पत्नी सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि रातभर की छापेमारी के बाद तीन अन्य हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया, ‘‘एक व्यक्ति को उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया और दो अन्य आरोपियों को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने इंदौर से पकड़ा।’’

नोंगरांग ने बताया, ‘‘सोनम ने उत्तर प्रदेश के नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण कर दिया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।’’ डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने खुलासा किया है कि सोनम ने रघुवंशी की हत्या के लिए उन्हें भाड़े पर बुलाया था।

Read More: Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल 1.23 रुपए सस्ता, डीजल के रेट में 2.45 रुपए महंगा, टैंक फुल करवाने से पहले चेक कर लें आज का रेट

उन्होंने कहा, ‘‘अपराध में संलिप्त कुछ और लोगों को पकड़ने के लिए मध्यप्रदेश में अभियान अब भी जारी है।’’ मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने राज्य और देश को झकझोर देने वाले इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की सराहना की।

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘राजा हत्याकांड में सात दिन के भीतर मेघालय पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है… मध्यप्रदेश के तीन हत्यारों को गिरफ्तार किया गया है। महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है तथा एक और हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अब भी जारी है।’’

 

 

"Indore Sonam Video Viral" मामला क्या है?

यह मामला इंदौर के राजा रघुवंशी की मेघालय में हत्या से जुड़ा है, जिसमें उसकी पत्नी सोनम ने भाड़े के हत्यारों की मदद से हत्या करवाई और अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

"Indore Sonam Video Viral" में सोनम ने आत्मसमर्पण कहां किया?

सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण किया।

"Indore Sonam Video Viral" में कितने आरोपी गिरफ्तार हुए हैं?

अब तक इस केस में चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं – एक उत्तर प्रदेश से और दो इंदौर से, जबकि सोनम ने आत्मसमर्पण किया।

"Indore Sonam Video Viral" केस की जांच कौन कर रहा है?

इस केस की जांच मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) कर रही है, जिसमें लगातार छापेमारी हो रही है।

क्या "Indore Sonam Video Viral" मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं?

हां, DGP के अनुसार इस अपराध में और लोग भी संलिप्त हो सकते हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान अभी जारी है।