Gwalior News: तीन महीने से घरों में कैद 1500 लोग, एमपी का ये गांव बना टापू, अब प्रशासन ने उठाया ये बड़ा कदम

Gwalior News: तीन महीने से घरों में कैद 1500 लोग, एमपी का ये गांव बना टापू, अब प्रशासन ने उठाया ये बड़ा कदम

  • Reported By: Nasir Gouri

    ,
  •  
  • Publish Date - September 25, 2025 / 02:31 PM IST,
    Updated On - September 25, 2025 / 02:32 PM IST

Gwalior News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • हबीबपुरा गांव चारों ओर पानी से घिरा,
  • तीन महीने से जलकैद में हबीबपुरा गांव,
  • अब कलेक्टर के आदेश पर शुरू होगी राहत कार्यवाही,

ग्वालियर: Gwalior News:  मध्य प्रदेश के ग्वालियर ज़िले के शहरी इलाके का हबीबपुरा गांव टापू बना हुआ है। 1500 से ज़्यादा आबादी वाला यह गांव तीन महीनों से पानी से घिरा हुआ है और लोग अपने घरों में कैद हैं। यह खबर सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया है।

कलेक्टर रुचिका चौहान के आदेश के बाद जल संसाधन विभाग की टीम हबीबपुरा गांव पहुँची है। टीम ने गांव के चारों दिशाओं का निरीक्षण किया है ताकि चारों ओर भरे पानी को निकाला जा सके। हालाँकि जब IBC 24 की टीम वहाँ पहुँची, तो जल संसाधन विभाग की टीम कैमरे से मुंह छिपाकर भागने की कोशिश करती दिखी। अधिकारी बात करने को तैयार नहीं थे। लेकिन जब हबीबपुरा के लोगों के हक़ में उनके सामने खड़े होकर उनकी परेशानियों से जुड़े सवाल किए गए तब जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 2 से 3 दिनों में हबीबपुरा से पानी निकालने का काम शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही लोगों को सिंचाई के लिए भी पानी दिया जाएगा।

Gwalior News:  वहीं ग्वालियर के सांसद भारत सिंह कुशवाह के अनुसार हबीबपुरा बांध भरने से डूब क्षेत्र के लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन को आदेश दे दिए गए हैं और जैसे ही रिपोर्ट आएगी उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें

"हबीबपुरा गांव" में पानी भरने की मुख्य वजह क्या है?

"हबीबपुरा गांव" में पानी भरने की मुख्य वजह पास के बांध का ओवरफ्लो होना और निकासी की समुचित व्यवस्था न होना है।

"हबीबपुरा गांव" के लोगों की क्या स्थिति है?

"हबीबपुरा गांव" के लोग पिछले तीन महीनों से घरों में कैद हैं और आवागमन के लिए नाव या ऊँचे ट्रैक्टर का सहारा ले रहे हैं।

क्या प्रशासन "हबीबपुरा गांव" की समस्या पर कोई कार्रवाई कर रहा है?

हां, कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर जल संसाधन विभाग की टीम ने निरीक्षण किया है और 2-3 दिनों में पानी निकालने का आश्वासन दिया है।

"हबीबपुरा गांव" की इस स्थिति में सांसद की क्या प्रतिक्रिया रही?

ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कहा है कि बांध की रिपोर्ट के आधार पर जल्द कार्रवाई की जाएगी और प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं।

क्या "हबीबपुरा गांव" के लोगों को सरकार की ओर से कोई राहत मिल रही है?

फिलहाल राहत कार्य की शुरुआत की योजना बनाई गई है, लेकिन ज़मीनी स्तर पर काम शुरू होना बाकी है।