Reported By: Nasir Gouri
,Gwalior News/Image Source: IBC24
ग्वालियर: Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर ज़िले के शहरी इलाके का हबीबपुरा गांव टापू बना हुआ है। 1500 से ज़्यादा आबादी वाला यह गांव तीन महीनों से पानी से घिरा हुआ है और लोग अपने घरों में कैद हैं। यह खबर सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया है।
कलेक्टर रुचिका चौहान के आदेश के बाद जल संसाधन विभाग की टीम हबीबपुरा गांव पहुँची है। टीम ने गांव के चारों दिशाओं का निरीक्षण किया है ताकि चारों ओर भरे पानी को निकाला जा सके। हालाँकि जब IBC 24 की टीम वहाँ पहुँची, तो जल संसाधन विभाग की टीम कैमरे से मुंह छिपाकर भागने की कोशिश करती दिखी। अधिकारी बात करने को तैयार नहीं थे। लेकिन जब हबीबपुरा के लोगों के हक़ में उनके सामने खड़े होकर उनकी परेशानियों से जुड़े सवाल किए गए तब जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 2 से 3 दिनों में हबीबपुरा से पानी निकालने का काम शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही लोगों को सिंचाई के लिए भी पानी दिया जाएगा।
Gwalior News: वहीं ग्वालियर के सांसद भारत सिंह कुशवाह के अनुसार हबीबपुरा बांध भरने से डूब क्षेत्र के लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन को आदेश दे दिए गए हैं और जैसे ही रिपोर्ट आएगी उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।