Dewar Bhabhi Affair/Image Source: IBC24
बड़वानी: Barwani News: मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है जहाँ एक अंधे क़त्ल का पुलिस ने खुलासा किया है। हत्या का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि मृतक की पत्नी और छोटे भाई पर है। बताया जा रहा है कि भाभी-देवर के अवैध संबंध इस खौफ़नाक वारदात की वजह बने। Dewar Bhabhi Affair
Dewar Bhabhi Affair: राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खड़कल मुंडला में 20 सितम्बर को इंदिरा सागर नहर से एक युवक की लाश बरामद हुई थी। शव की पहचान खड़कल निवासी अजय पंवार के रूप में की गई। शुरुआत में पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू की लेकिन तफ़्तीश में शक मृतक के छोटे भाई सुमित पंवार पर गया जो खुद परिजनों के साथ थाने आकर हत्या का केस दर्ज करवाने पहुँचा था। दरअसल अजय की शादी चार महीने पहले इंदौर की युवती छाया से हुई थी। शादी के बाद छाया और देवर सुमित के बीच अवैध संबंध बन गए। देवर हर रात अपनी भाभी के साथ चुपके से मिलता था यह राज़ जब परिवार और अजय को पता चला तो विवाद बढ़ गया। एक बार तो सुमित ने ज़हर तक खा लिया था। इसके बाद माता-पिता ने अजय और उसकी पत्नी को गाँव भेज दिया। लेकिन सुमित और छाया का रिश्ता वहीं नहीं टूटा।
Barwani News: पुलिस के मुताबिक 19 सितम्बर को सुमित ने अपने भाई अजय को इंदौर से बुलाया और कार किराए पर लेकर गाँव छोड़ने के बहाने निकला। रास्ते में शराब पिलाई लेकिन हत्या का मौक़ा नहीं मिला। फिर गाँव लौटकर उसने दादी से रस्सी माँगी और कार ख़राब होने का बहाना बनाया और छाया को इशारा कर साथ ले लिया। पिपरी रोड पर कार रोकी गई और वॉशरूम जाने के बहाने अजय को नीचे उतारा गया। इसके बाद सुमित ने अजय के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया। अधमरे अजय को रस्सी से बाँधकर क़रीब 100 मीटर घसीटा गया और फिर कार में डालकर नहर तक ले जाकर फेंक दिया गया। पुलिस ने खून से सनी कार भी ज़ब्त कर ली है।
Dewar Bhabhi Affair: वारदात में शामिल मृतक की पत्नी छाया और सुमित दोनों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। यानी जिस महिला को सात फेरों के बाद अजय ने अपना जीवनसाथी बनाया और जिस भाई पर भरोसा किया वही उसकी मौत का कारण बन गए। राजपुर पुलिस ने इस अंधे क़त्ल का खुलासा कर आरोपी पत्नी और देवरदोनों को गिरफ़्तार कर लिया है।