indore news/ image source: IBC24
Indore News: इंदौर: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए एक वीडियो ने इंदौर के लसुड़िया थाने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। वीडियो में एक महिला खुद को कमरे में बंद होने की बात कहते हुए मदद की गुहार लगाती नजर आई। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
लेकिन जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वास्तविकता की तह तक जाने की कोशिश की, तो मामला पूरी तरह से पलट गया। जांच में यह सामने आया कि जिस महिला ने खुद को कमरे में बंद करने की बात कही थी, उसने ही जानबूझकर खुद को कमरे में बंद किया था और इसके बाद वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
Indore News: लसुड़िया थाना पुलिस की शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ कि महिला पहले से ही पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है और उस पर एक केस भी चल रहा है। दरअसल, उक्त महिला ने अपने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला गाजियाबाद में दर्ज करवाया था। पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है और इसी तनावपूर्ण रिश्ते के चलते महिला ने यह कदम उठाया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिला ने इस वीडियो के माध्यम से अपने पक्ष को मजबूत करने और पति पर दबाव बनाने की कोशिश की। लेकिन उसकी योजना उस समय विफल हो गई जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हकीकत की पड़ताल की। कमरे के अंदर से कोई ताला या बंद करने का संकेत नहीं मिला, बल्कि दरवाजा अंदर से ही बंद था जिसे महिला ने स्वयं खोला।
Indore News: पुलिस ने महिला को मौके से अपने साथ थाने लाकर उससे पूछताछ की। वर्तमान में लसुड़िया थाना पुलिस महिला की काउंसलिंग कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस तरह के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के पीछे उसकी मंशा क्या थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला घरेलू विवाद और भावनात्मक तनाव से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। महिला को मानसिक रूप से शांत करने और मामले को सुलझाने के लिए विशेषज्ञ काउंसलर की मदद ली जा रही है।
इन्हें भी पढ़ें :-