Reported By: Ravi Sisodiya
,Indore News | Image Source | IBC24
इंदौर: Indore News: इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र स्थित प्रजापत नगर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक कलयुगी मां ने अपनी 8 महीने की मासूम बच्ची की हत्या कर दी। बच्ची का शव बुधवार को घर के आंगन में बनी पानी की टंकी से बरामद हुआ। पुलिस ने इस मामले में बच्ची की मां वर्षा को गिरफ्तार कर लिया है जिसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
Indore News: बुधवार को वर्षा ने अपने पति अविनाश को बताया कि उनकी बेटी मायरा लापता हो गई है। यह सुनते ही घर में अफरा-तफरी मच गई और परिजन व पड़ोसी बच्ची को ढूंढने में जुट गए। इस दौरान आंगन में बनी पानी की टंकी का ढक्कन बंद था और उस पर पानी की मोटर रखी हुई थी जिससे किसी को शक नहीं हुआ। करीब आधे घंटे तक तलाश के बाद जब टंकी का ढक्कन हटाया गया तो बच्ची का शव उसमें तैरता मिला। घटना के दौरान वर्षा ने न केवल बच्ची की गुमशुदगी का नाटक किया, बल्कि परिजनों व रिश्तेदारों को टंकी की ओर जाने से भी रोकती रही।
Indore News: जब पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए मां-बाप दोनों से पूछताछ की तो चौंकाने वाला सच सामने आया। पूछताछ में सामने आया कि वर्षा और अविनाश दोनों की यह दूसरी शादी है और वर्षा के अपने सास से संबंध ठीक नहीं थे। कुछ दिन पहले वर्षा की सास ने मायरा को गोद में लेने से मना कर दिया था जिससे वर्षा नाराज़ हो गई। गुस्से और बदले की भावना में वर्षा ने अपनी ही मासूम बेटी को पानी की टंकी में फेंककर मार डाला। वर्षा के परिजनों का कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। हालांकि पुलिस ने वर्षा के कबूलनामे और अन्य साक्ष्यों के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया है।