Indore News: “मुस्लिम बनो, वरना…”, दलित युवती ने सुनाई दो दिन की खौफनाक कहानी, दुष्कर्म के बाद चकमा देकर भागी
Indore News: "मुस्लिम बनो, वरना...", दलित युवती ने सुनाई दो दिन की खौफनाक कहानी, दुष्कर्म के बाद चकमा देकर भागी
Indore News/Image Source: IBC24
- लव जिहाद का सनसनीखेज मामला
- दलित युवती से दुष्कर्म,
- धर्म परिवर्तन का दबाव
इंदौर: Indore News: लव जिहाद का एक और सनसनीखेज़ मामला इंदौर में सामने आया है। सोशल मीडिया के ज़रिए दोस्ती और फिर घूमाने के बहाने अपहरण, उसके बाद दो दिन तक बंधक बनाकर दलित युवती से दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन का दबाव। पीड़िता किसी तरह आरोपी की गिरफ्त से छूटकर इंदौर पहुँची और अब पुलिस आरोपी नौशाद की तलाश कर रही है।
Indore News: यह घटना है लव जिहाद का केंद्र बनते जा रहे इंदौर की। एक के बाद एक लव जिहाद के मामले इंदौर में सामने आ रहे हैं। लव जिहाद जैसी घटनाओं पर सरकार सख़्त कार्रवाई कर रही है लेकिन उसके बावजूद मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। ताज़ा मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र से सामने आया है जहाँ एक दलित युवती ने एक आरोपी पर लव जिहाद का मामला दर्ज करवाया है। यह पूरी कहानी 2023 से शुरू होती है जब पीड़िता की दोस्ती नौशाद से सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर हुई। 22 अगस्त को नौशाद उससे मिलने इंदौर आया और घूमने का बहाना करके उसे अपने साथ ले गया। लेकिन युवती को नज़दीक घुमाने के बजाय वह सीधे धार ले गया। यहाँ अपनी बहन के घर दो दिन तक युवती को बंधक बनाकर रखा। इस दौरान आरोपी ने शारीरिक शोषण किया और उस पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाया। लेकिन जैसे ही मौका मिला युवती भाग निकली और बस से धार से इंदौर पहुँच गई। इधर परिजन दो दिन से उसकी तलाश में थे और बाणगंगा थाने पर गुमशुदगी दर्ज करा चुके थे। इंदौर लौटने के बाद युवती ने अपनी आपबीती परिवार को सुनाई और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
Indore News: बाणगंगा थाना क्षेत्र का यह मामला पूरे शहर को हिला देने वाला है। परिजन बेटी की गुमशुदगी से परेशान थे लेकिन जब पूरी कहानी सामने आई तो हर कोई दंग रह गया। धार के जिस घर में युवती को बंधक बनाया गया वहाँ उसने लगातार दो दिन तक मानसिक और शारीरिक यातना सही। नौशाद न सिर्फ़ दुष्कर्म करता रहा बल्कि बार-बार युवती पर दबाव डालता रहा कि वह अपना धर्म बदल ले। लेकिन पीड़िता ने हार नहीं मानी। सही समय देखकर आरोपी की गिरफ्त से बाहर निकली और बस पकड़कर सीधे इंदौर आ पहुँची। इंदौर आकर युवती ने जब परिजनों को घटना बताई तो परिजन दलित समाज के पदाधिकारियों के साथ थाने पहुँचे। जैसे ही युवती ने थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर लिया।
Read More : क्या खत्म हो जाएगा राम का ऐतिहासिक रामगढ़? कोयला खदानों से कांप रही पहाड़ी, भड़क उठी राजनीति
Indore News: बाणगंगा पुलिस ने नौशाद के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण और धर्म परिवर्तन के दबाव डालने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी फ़रार है लेकिन पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं। वहीं दलित युवती के प्रकरण दर्ज करवाने के बाद दलित समाज ने भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि यदि आरोपी पर कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। यह पहला मामला नहीं है। इंदौर और आसपास के जिलों से लगातार ऐसे केस सामने आते रहे हैं। कभी सोशल मीडिया कभी कॉलेज दोस्ती और कभी शादी का झाँसा देकर लड़कियों को फँसाया गया। पिछले एक साल में ऐसे कई केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें युवतियों के साथ धोखा, शोषण और धर्म परिवर्तन की कोशिशें सामने आईं। लव जिहाद के मामलों ने समाज को चिंता में डाल दिया है।

Facebook



