Reported By: Vijendra Pandey
,Jabalpur News/Image Source: IBC24
जबलपुर: Jabalpur News: जबलपुर में 1200 करोड़ की लागत से बने एमपी के सबसे बड़े फ्लाईओवर की, कल हमने आपको 8 तस्वीरें दिखाईं थीं। आपको दिखाया था कि कैसे जबलपुर को बड़ी सौगात के रुप में मिला ये फ्लाईओवर स्टंटबाजी और नशाखोरी का अड्डा बन रहा है। अब आपको दिखाते हैं रीलबाजों के कारनामे।क्योंकि आज फिर जबलपुर के फ्लाईओवर की ये 8 नई तस्वीरें सामने आई है। ये वो रील्स हैं जो नियमों के खिलाफ जाकर लोग फ्लाईओवर के ऊपर बना रहे हैं।
पहली रील 3 खूबसूरत किन्नरों की है जिन्होने वैस्टर्न छोटे कपड़े पहनकर फ्लाईओवर पर सेनसेशनल रील बनाई है।
दूसरी रील एक दूसरी खूबसूरत किन्नर की है जो फ्लाईओवर पर फिल्मी गाने में रील बनाकर खूब सुर्खियां बटोर रही है।
तीसरी रील पीके के आमिर खान बनकर फ्लाईओवर पर उतरे शख्स की है। ये शख्स पीके बनकर गाड़ियों में उल्टा बैठता है और रील बनाता है।
चौथी रील अमेरिका को चुनौती देेने की है। चौथी रील में एक शख्स जबलपुर के फ्लाईओवर पर बना देश का सबसे लंबा स्टे केबल ब्रिज दिखाकर अमेरिका की बेइज़्जती कर रहा है।
पांचवीं रील बीच फ्लाईओवर पर नाचते युवकों की है। जो सड़क पर हुड़दंग मचा रहे है और नियमों को ठेंगा दिखा रहे है।
छटवीं और सातवीं रील एक रीलबाज डांसर की है जो फ्लाईओवर पर पहले ब्रेक डांस और फिर डिस्को डांस करता है।
आठवीं तस्वीर जबलपुर के उस खूबसूरत फ्लाईओवर की है जिसकी सौगात जबलपुर को मिली है। इन एरियल शॉट्स में आप जबलपुर में बने एमपी के सबसे लंबे फ्लाईओवर की भव्यता देख सकते हैं।
Jabalpur News: बहरहाल अब बड़ी ख़बर ये है कि फ्लाईओवर के इऩ रीलबाजों की शामत आने वाली है। इन तमाम रील्स को जबलपुर पुलिस ने संज्ञान में ले लिया है। पुलिस अधिकारियों ने इन रील्स के वीडियो अपनी सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सैल को सौंप दिए हैं। पुलिस की टीम अब रीलबाजों की पहचान करेगी और उन्हें नोटिस थमाकर उनपर कार्यवाई करेगी।
Read More : रेलवे स्टेशन पर हेड कांस्टेबल की मौत, रहस्यमयी हालत में हुई निधन, पोस्टमार्टम से खुलेंगे राज
Jabalpur News: जबलपुर के एडीशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा के मुताबिक ये कार्यवाई मोटर व्हीकल एक्ट के तहत होगी जिसके तहत चलती सड़क पर वाहन रोककर इस तरह नाच, गाना, रील्स नहीं बनाई जा सकतीं। पुलिस अधिकारियों ने ट्रैफिक पुलिस के अलावा थाना प्रभारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वो फ्लाईओवर के एंट्री और एक्ज़िट पॉइंट्स पर नज़र रखकर नियमों का मखौल उड़ा रहे लोगों पर कार्यवाई करें।