Indore News: किसान के फार्म हाउस पर दिनदहाड़े डकैती, बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लाखों की लूट, कर्मचारियों को लात-घूंसों से पीटा

Indore News: किसान के फार्म हाउस पर दिनदहाड़े डकैती, बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लाखों की लूट, कर्मचारियों को लात-घूंसों से पीटा

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - August 25, 2025 / 01:59 PM IST,
    Updated On - August 25, 2025 / 02:03 PM IST

Indore News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • आधी रात किसान के फार्म हाउस पर हमला,
  • 10 से ज्यादा बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर पीटा,
  • गले पर चाकू रखकर दी जान से मारने की धमकी,

इंदौर: Indore News:  शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक किसान को बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। घटना नावदापंथ स्थित किसान के फार्म हाउस की है। जानकारी के अनुसार, देर रात अज्ञात बदमाश फार्म हाउस में घुस गए और किसान को बंधक बना लिया। बदमाशों ने लोहे की रॉड से अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी, चेन और मोबाइल फोन लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही चंदन नगर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जाँच शुरू कर दी है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

Read More : हाईवे पर गड्ढों से बचते हुए पलटी यात्री बस, मच गई चीख-पुकार, 12 यात्री घायल, 4 की हालत गंभीर

Indore News:  चंदन नगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात हथियारबंद बदमाशों ने किसान के घर धावा बोलकर सनसनीखेज डकैती को अंजाम दिया। करीब आधा दर्जन बदमाशों ने किसान और उसके परिवार को बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा और गले पर चाकू रखकर जान से मारने की धमकी दी। जानकारी के अनुसार चंदन नगर के नावदापंथ इलाके में किसान मोतीलाल अपने परिवार के साथ रह रहा था। रात करीब डेढ़ बजे हथियारों से लैस 10 से अधिक बदमाश घर में घुस आए। बदमाशों ने किसान को बंधक बनाकर लात-घूंसों से पीटा और चाकू गले पर रख दिया। इसके बाद लोहे की रॉड से अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें से चेन, तीन मोबाइल और करीब एक लाख रुपए नकद लूट लिए।

Read More : बेकाबू होकर सड़क पर पलटा पिकअप वाहन… मच गई अफरा-तफरी, मज़दूरी पर जा रहे 22 मज़दूर घायल, बच्चों की हालत नाज़ुक

Indore News:  घटना के दौरान कमल और रोहित समेत कर्मचारियों के हाथ-पैर भी बाँध दिए गए और उनके गले से चाँदी की चेन निकाल ली गई। जाते-जाते आरोपी कर्मचारियों के मोबाइल खेत में फेंककर फरार हो गए। पीड़ित किसान का कहना है कि घर में 10 से 12 बदमाश घुसे थे। घटना की जानकारी मिलते ही चंदन नगर पुलिस मौके पर पहुँची और लूट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

"चंदन नगर डकैती की घटना" कहाँ पर हुई?

यह वारदात इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र, नावदापंथ इलाके में एक किसान के फार्म हाउस पर हुई।

"चंदन नगर डकैती की घटना" में कितने बदमाश शामिल थे?

पीड़ित किसान के अनुसार, करीब 10 से 12 हथियारबंद बदमाश घर में घुसे थे।

क्या "चंदन नगर डकैती की घटना" में कोई घायल हुआ है?

हाँ, किसान और उसके परिवार को बदमाशों ने लात-घूंसों से पीटा, और कर्मचारियों को बंधक बना लिया गया।

"चंदन नगर डकैती की घटना" में क्या-क्या लूटा गया है?

बदमाशों ने करीब 1 लाख रुपये नकद, तीन मोबाइल फोन, चाँदी की चेन और अन्य कीमती सामान लूट लिए।

क्या "चंदन नगर डकैती की घटना" में FIR दर्ज की गई है?

हाँ, पुलिस ने लूट, बंधक बनाना और मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज कर ली है और जांच जारी है।