Indore Rangpanchami Gair: होली के बाद रंगपंचमी की तैयारी.. रंगारंग गेर के लिए छतों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू, जानिए अबकी बार क्या हैं खास तैयारियां

होली के बाद रंगपंचमी की तैयारी...Indore Rangpanchami Gair: Preparations for Rangpanchami after Holi.. Online booking of roofs for Rangarang

Indore Rangpanchami Gair: होली के बाद रंगपंचमी की तैयारी.. रंगारंग गेर के लिए छतों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू, जानिए अबकी बार क्या हैं खास तैयारियां

Indore Rangpanchami Gair | Image Source | IBC24

Modified Date: March 16, 2025 / 08:11 am IST
Published Date: March 16, 2025 8:05 am IST
HIGHLIGHTS
  • होली के बाद अब रंगपंचमी की तैयारियों में जुटा इंदौर,
  • विश्वप्रसिद्ध गेर का सभी को बेसब्री से इंतजार,
  • इस बार गेर देखने के लिए ऑनलाइन बुक होंगी छतें

इंदौर:  Indore Rangpanchami Gair: होली के रंग अब तक नहीं उतरे हैं, और इंदौरवासी अब रंगपंचमी की धूमधाम में शामिल होने को तैयार हैं। रंगपंचमी के दिन इंदौर की विश्वप्रसिद्ध गेर का आयोजन किया जाता है, जिसे देखने के लिए देशभर से लोग आते हैं। इस बार सुरक्षा और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कई नए कदम उठाए गए हैं।

Read More : Road Accident in Balod: भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ़्तार बाइक

गेर के लिए ऑनलाइन बुकिंग

Indore Rangpanchami Gair: इस साल गेर का अनुभव और भी खास होने वाला है, क्योंकि पहली बार छतों की ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है। 200 से ज्यादा छतों को बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया गया है, जिससे लोग आराम से गेर का आनंद ले सकें। ऑनलाइन बुकिंग से अव्यवस्था को रोकने और भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।

 ⁠

Read More :  DCW vs MIW Final 2025: मुंबई इंडियंस का जलवा बरकरार… दूसरी बार जीता WPL का खिताब, दिल्ली को इतने रन से दी मात

गेर का उत्साह और परंपरा

Indore Rangpanchami Gair: रंगपंचमी के दिन इंदौर की समस्त मार्केट में सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के जरिए निगरानी की जाएगी। प्रशासन की ओर से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई की जाएगी।इंदौर की गेर केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि परंपरा है। हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरकर एक-दूसरे को रंगों से सराबोर करते हैं। ढोल-नगाड़ों की धुन पर थिरकते हुए लोग इस दिन को पूरी मस्ती के साथ मनाते हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।