Indore Thana Prabhari Death: होली ड्यूटी पर तैनात थाना प्रभारी की मौत, अचानक सीने में उठा दर्द, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
होली ड्यूटी पर तैनात थाना प्रभारी की मौत...Indore Thana Prabhari Death: Police station in-charge posted on Holi duty died, suddenly felt pain
Indore Thana Prabhari Death | Image Source | IBC24
- होली ड्यूटी पर तैनात थाना प्रभारी की मौत,
- अचानक सीने में उठा दर्द,
- अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम,
इंदौर: Indore Thana Prabhari Death: इंदौर में होली की ड्यूटी के दौरान थाना प्रभारी संजय पाठक का दुखद निधन हो गया। वह आईजी ऑफिस में पदस्थ थे और उनकी ड्यूटी होली के अवसर पर बेटमा में लगाई गई थी। होली के दिन ड्यूटी निभाते समय संजय पाठक को अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई।
Indore Thana Prabhari Death: थाना प्रभारी संजय पाठक को उनके साथी पुलिसकर्मियों ने तत्काल स्थिति को गंभीरता से लेते हुए उन्हें इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उनका निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन की खबर से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस प्रशासन ने तुरंत उनके सम्मान में आयोजित होने वाले होली मिलन समारोह को निरस्त कर दिया।
Indore Thana Prabhari Death: संजय पाठक के निधन से पूरे पुलिस विभाग में शोक का माहौल है। उनके सहयोगी उन्हें एक ईमानदार और कर्मठ अधिकारी के रूप में याद कर रहे हैं। उनका अंतिम संस्कार कल किया जाएगा जिसमें पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।

Facebook



