Reported By: Anshul Mukati
,Amritsar News/Image Credit: IBC24 File Photo
इंदौर। Indore Child Kidnapping: रावजी बाजार थाना क्षेत्र में समूह का लोन ना चुकाने पर एक 7 साल की बच्ची का अपहरण करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है। वहीं बताया जा रहा है बच्ची की मां ने समूह से लोन लिया था और लोन नहीं चूकाने पर आरोपी ने महिला की बच्ची का अपहरण करने का प्लान बनाया।
Indore Child Kidnapping: दरअसल, इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में समूह लोन न चुकाने पर 7 साल की बच्ची का अपहरण कर बंधक बना लिया। जिसके बाद अपहरण की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु की। जांच में बताया गया कि बच्ची की मां ने समूह से लोन ले रखा था जिससे वह चूका नहीं पाई थी। जिस वजह से आरोपी ने उसकी 7 साल की मासूम बच्ची का अपहरण किया है। वहीं यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई जिसके आधार पर ही अपहरण का खुलासा हुआ। जिसके बाद रावजी बाजार थाना पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी महिला ज्योति को हिरासत में लिया।