Khushi Koolwal Suicide Case: 7 साल पुरानी आत्महत्या का राज फिर खुलने को तैयार! हाई-प्रोफाइल लिंक, पूर्व मंत्री के भाई और तस्कर जोजो से जुड़े तार
7 साल पुरानी आत्महत्या का राज फिर खुलने को तैयार...Khushi Koolwal Suicide Case: The secret of 7-year-old suicide is ready to be revealed again
Khushi Koolwal Suicide Case | Image Source | IBC24
- 2018 में हुई खुशी कूलवाल की आत्महत्या मामला,
- पुलिस ने करीब सात साल बाद एक बार फिर से जांच शुरू कर दी,
- अब इस आत्महत्या में हाई-प्रोफाइल कनेक्शन आया है सामने,
इंदौर: Khushi Koolwal Suicide Case: लसुड़िया थाना क्षेत्र में 2018 में हुई खुशी कूलवाल की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने करीब सात साल बाद एक बार फिर से जांच शुरू कर दी है। यह मामला उस समय ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था लेकिन अब इसके हाई-प्रोफाइल कनेक्शन और एक पूर्व कांग्रेस मंत्री के भाई का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने इसे दोबारा खोलने का निर्णय लिया है।
Khushi Koolwal Suicide Case: खुशी कूलवाल ने 2018 में अपने ही घर में आत्महत्या कर ली थी। शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे सामान्य आत्महत्या का मामला माना था और गंभीरता से जांच नहीं की गई थी। लेकिन अब जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार मृतका के संबंध शहर के कुख्यात तस्कर जोजो समेत कई प्रभावशाली लोगों से थे। पुलिस को शक है कि इन संबंधों और दबाव के चलते ही उस समय जांच अधूरी रह गई थी।
Read More : Khargone News: थाने से हथकड़ी सहित दो आरोपी फरार, लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी निलंबित, जानें पूरा मामला
Khushi Koolwal Suicide Case: सूत्रों के अनुसार आत्महत्या की जांच के दौरान पुलिस ने खुशी कूलवाल के तीन मोबाइल फोन जब्त किए थे। इन मोबाइलों की जांच अब एक बार फिर से की जा रही है जिससे कई नई जानकारियाँ मिलने की उम्मीद है। खुशी कूलवाल इंदौर के प्रतिष्ठित यशवंत क्लब की सदस्य भी रह चुकी थीं और शहर के कई हाई-प्रोफाइल लोगों से उनके सीधे संबंध थे। इस मामले में यह भी आशंका जताई जा रही है कि पूर्व में जांच पर कुछ प्रभावशाली लोगों का दबाव रहा जिसके चलते मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था।
Khushi Koolwal Suicide Case: अब जब पुलिस ने मामले की दोबारा जांच शुरू की है तो संभावना है कि आने वाले दिनों में कुछ प्रभावशाली नामों का पर्दाफाश हो सकता है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस बार जांच निष्पक्ष और गहराई से की जा रही है और यदि किसी व्यक्ति की भूमिका संदिग्ध पाई जाती है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



