Sonam Raghuvanshi News: ‘मेरी बेटी निर्दोष है’, सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी पर बोले पिता, कहा- ‘पुलिस झूठ बोल रही है’

Sonam Raghuvanshi News: 'मेरी बेटी निर्दोष है', सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी पर बोले पिता, कहा- 'पुलिस झूठ बोल रही है'

Edited By :  
Modified Date: June 9, 2025 / 10:20 AM IST
,
Published Date: June 9, 2025 9:52 am IST
Sonam Raghuvanshi News: ‘मेरी बेटी निर्दोष है’, सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी पर बोले पिता, कहा- ‘पुलिस झूठ बोल रही है’
HIGHLIGHTS
  • इंदौर कपल मिसिंग मामले में बड़ा खुलासा।
  • 17 दिन बाद गाजीपुर से मिली सोनम रघुवंशी।
  • पुलिस ने राजा रघुवंशी के हत्यारों को भी किया गिरफ्तार।

इंदौर। Sonam Raghuvanshi News: इंदौर कपल मिसिंग केस में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। जहां 17 दिन से लापता सोनम रघुवंशी यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे में मिली। वहीं कुछ दिनों पहले ही पति राजा रघुवंशी की लाश मिली थी। इस मामले में अब एक दिलचस्प मोड़ सामने आया है। जिसने सभी को हैरान कर दिया है।

Read More: BJP Leader Jyoti Mahant Case: किसान से मारपीट करने वाली भाजपा नेत्री समेत 3 के खिलाफ FIR, वीडियो हुआ था वायरल

बता दें कि, मेघालय के पुलिस महानिदेशक इदाशीशा नोंगरांग ने बताया कि, इंदौर के लापता दंपत्ति के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक व्यक्ति को यूपी से, दो अन्य को मध्य प्रदेश से और मृतक राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम ने यूपी में आत्मसमर्पण कर दिया है। वहीं मामले में बताया जा रहा है कि, सोनम ने ही अपने पति की हत्या करवाई थी।

Read More: Share Market Updates 9 June: क्या सेंसेक्स-निफ्टी में रहेगी तेजी की लहर? जानिए आज के बाजार का रूख! 

वहीं इस मामले में सोनम रघुवंशी के पिता का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, मेरी बेटी निर्दोष है। मुझे अपनी बेटी पर भरोसा है। वह ऐसा (अपने पति को मारना) नहीं कर सकती। उनकी शादी दोनों परिवारों की सहमति से हुई है। राज्य (मेघालय) सरकार शुरू से ही झूठ बोल रही है। मेरी बेटी कल रात गाजीपुर में एक ढाबे पर आई और उसने अपने भाई को बुलाया। पुलिस ढाबे पर गई और उसे वहाँ से ले जाया गया। मैं अपनी बेटी से बात नहीं कर पाया हूँ। मेरी बेटी ऐसा क्यों करेगी (अपने पति को मारना)? मेघालय पुलिस झूठ बोल रही है। मेरी बेटी खुद ही गाजीपुर पहुँची। उसे मेघालय में गिरफ़्तार नहीं किया गया। हम मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर सीबीआई जाँच की माँग करने की सोच रहे थे। मेघालय पुलिस कहानियाँ गढ़ रही है। सीबीआई जाँच शुरू होने दीजिए, पुलिस स्टेशन (मेघालय में) के सभी अधिकारी सलाखों के पीछे होंगे।”

Read More: Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल 1.23 रुपए सस्ता, डीजल के रेट में 2.45 रुपए महंगा, टैंक फुल करवाने से पहले चेक कर लें आज का रेट

Sonam Raghuvanshi News:  बता दें कि, इंदौर के राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए मेघालय के शिलांग गए। जहां पहुंचने के 3 दिनों बाद ही ये कपल गायब हो गया। जिसके बाद 11 दिन तक सर्चिंग के बाद राजा रघुवंशी की लाश शिलांग की घाटी में मिली थी। तो वहीं आज पुलिस ने सोनम रघुवंशी को गाजीपुर से हिरासत में लिया गया है।