MY Hospital Indore: एमवाय अस्पताल में चूहे के काटने से एक बच्चे की मौत! प्रबंधन पर सरकार ने की सख्त कार्रवाई, अब सामने आया चश्मदीद का चौकानें वाला बयान

MY Hospital Indore: एमवाय अस्पताल में चूहे के काटने से एक बच्चे की मौत! प्रबंधन पर सरकार ने की सख्त कार्रवाई, अब सामने आया चश्मदीद का चौकानें वाला बयान

MY Hospital Indore: एमवाय अस्पताल में चूहे के काटने से एक बच्चे की मौत! प्रबंधन पर सरकार ने की सख्त कार्रवाई, अब सामने आया चश्मदीद का चौकानें वाला बयान

MY Hospital Indore/Image Source: IBC24


Reported By: Anshul Mukati,
Modified Date: September 3, 2025 / 01:41 pm IST
Published Date: September 3, 2025 1:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • इंदौर अस्पताल चूहा घटना
  • अस्पताल में चूहों ने नवजात शिशु को काट लिया
  • सरकार ने पेस्ट कंट्रोल एजेंसी पर 1 लाख जुर्माना लगाया

इंदौर : Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहों द्वारा नवजात को कुतरने से हुई मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा हेल्थ कमिश्नर के नोटिस पर दिए गए जवाब ने और भी सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रबंधन ने अपनी लापरवाही मानने के बजाय मरीजों के परिजनों और बारिश को जिम्मेदार ठहराया है। अस्पताल प्रशासन ने लिखित जवाब में कहा कि एमवाय अस्पताल 75 साल पुराना है। मरीजों के परिजन अपने साथ खाने की वस्तुएं लाते हैं जिससे चूहे आकर्षित होते हैं। साथ ही भारी बारिश के कारण दवाइयों का असर कम हो गया और इसी वजह से चूहे वार्ड तक पहुंच गए। इस जवाब की कॉपी आईबीसी24 के पास मौजूद है। MY Hospital Indore

Read More : जबरन धर्मांतरण कराने पर अब उम्रकैद! “घर वापसी” को धर्म परिवर्तन नहीं माना जाएगा, प्रदेश में नया धर्मांतरण बिल में क्या-क्या बदलाव

MY Hospital Indore: इसी बीच अस्पताल से चौंकाने वाला चश्मदीद बयान भी सामने आया है। राहुल नामक युवक जिसकी मां पिछले डेढ़ महीने से एमवाय अस्पताल में भर्ती है ने बताया कि बीती रात उसके पिता को वार्ड में चूहे ने पैर में काट लिया। राहुल का कहना है कि उसने अपनी आंखों से कई चूहों को वार्ड और बाथरूम से आते-जाते देखा है। यह घटना अस्पताल में फैली गंभीर स्थिति को उजागर करती है।

 ⁠

Read More : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बड़ी लापरवाही! घायल को एम्बुलेंस चालक ने लगाया टांका, फोटो वायरल होते ही मचा हड़कंप

MY Hospital Indore: मामले पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा की यह गंभीर मामला है, जिस पर तुरंत कार्रवाई हुई है। यदि समय पर पेस्ट कंट्रोल किया जाता तो चूहों की समस्या नहीं होती। साफ है कि पेस्ट कंट्रोल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि पेस्ट कंट्रोल एजेंसी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है और उसका कॉन्ट्रैक्ट समाप्त करने का नोटिस जारी किया गया है। वहीं नर्सिंग सुपरीटेंडेंट को हटाया गया दो नर्सिंग ऑफिसरों को निलंबित किया गया और शिशु रोग विभाग के एचओडी को नोटिस जारी किया गया है। सरकार ने इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए उच्च स्तरीय जांच कमेटी भी बना दी है। उपमुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होगी और जिम्मेदार कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।