New Year 2025 Celebration : इंदौर के छप्पन में नहीं मनाया जाएगा नए साल का जश्न, 22 जनवरी को होगा खास महोत्सव, जानिए क्यों लिया गया ऐसा फैसला
New Year 2025 Celebration : इंदौर के छप्पन में नहीं मनाया जाएगा नए साल का जश्न, 22 जनवरी को होगा खास महोत्सव, जानिए क्यों लिया गया ऐसा फैसला
New Year 2025 Celebration / इंदौर के छप्पन में नहीं मनाया जाएगा नए साल का जश्न / Image Source: Viral Video
इंदौर: New Year 2025 Celebration आज साल 2024 का आखिरी दिन है, कल से हम नया साल यानि 2025 में प्रवेश कर चुके होंगे। नए साल के स्वागत के लिए देश ही नहीं दुनिया भर में तैयारी जोरों पर है। कई जगहों पर नए साल के स्वागत में जश्न का आयोजन किया गया है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि इंदौर के मशहूर छप्पन दुकान में नए साल के जश्न का आयोजन नहीं किया जाएगा। यहां किसी प्रकार की कोई न्यू ईयर पार्टी का आयोजन नहीं किया जाएगा।
New Year 2025 Celebration मिली जानकारी के अनुसार छप्पन दुकान के दुकान संचालकों ने नए साल का जश्न 1 जनवरी नहीं बल्कि 22 जनवरी को मनाने का फैसला किया है। ऐसा इसलिए क्योंकि छप्पन के दुकान संचालक चाहते हैं कि प्रभु श्री राम मंदिर स्थापना वर्षगांठ पर उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
Read More: Falaq Naazz : फलक नाज ने अपने फोटो, विडियो से मचाया तहलका, लुक देख फैंस की बढ़ी धड़कनें…
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में 2024 में 22 जनवरी को मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। पीएम मोदी उस पूजन कार्यक्रम के मुख्य यजमान थे और खुद को इसके लिए तैयार करने के मकसद से उन्होंने 11 दिन का विशेष व्रत रखा था। लेकिन अयोध्या में इस बार राम मंदिर राम मंदिर स्थापना वर्षगांठ 11 जनवरी को मनाया जाएगा।
बताया गया कि अंग्रेजी कैलेंडर का 22 जनवरी 2024 हिन्दू कैलेंडर में पौष महीने के शुक्ल पक्ष का द्वादशी था। इस साल हिन्दू कैलेंडर में वो दिन 11 जनवरी को पड़ रहा है। इसलिए हिन्दू पंचाग के अनुसार भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सालगिरह 22 जनवरी के बदले 11 जनवरी को ही आयोजित होगा।
Read More: Anjali Barot : अंजलि बरोट ने स्टाइलिश आउटफिट में कराया फोटोशूूट, देखें खूबसूरत तस्वीरें……
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने 25 नवंबर को इसका ऐलान करते हुए कहा था- “पूज्य संतों से परामर्श के पश्चात यह तय किया गया है कि जिस प्रकार हिंदू उत्सव तिथि एवं पंचांग अनुसार मनाएं जाते हैं, उसी प्रकार श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ को पंचांग अनुसार पौष शुक्ल द्वादशी अर्थात कूर्म द्वादशी को मनाया जाए। वर्ष 2025 में यह तिथि 11 जनवरी को होगी।”
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ):
“छप्पन दुकान” में नए साल का जश्न क्यों नहीं मनाया जाएगा?
छप्पन दुकान के संचालकों ने नए साल का जश्न 1 जनवरी के बजाय 22 जनवरी को मनाने का निर्णय लिया है। यह फैसला प्रभु श्री राम मंदिर स्थापना वर्षगांठ के उत्सव को प्राथमिकता देने के लिए लिया गया है।
“प्रभु श्री राम मंदिर स्थापना वर्षगांठ” की तिथि क्यों बदली गई है?
हिन्दू पंचांग के अनुसार 2024 में 22 जनवरी पौष शुक्ल द्वादशी थी, लेकिन 2025 में यह तिथि 11 जनवरी को पड़ रही है। इसलिए वर्षगांठ अब 11 जनवरी को मनाई जाएगी।
क्या “छप्पन दुकान” 11 जनवरी को भी कोई आयोजन करेगा?
अभी तक छप्पन दुकान के संचालकों ने 22 जनवरी को जश्न मनाने की घोषणा की है। 11 जनवरी के लिए फिलहाल कोई विशेष घोषणा नहीं की गई है।
“श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा” कब हुई थी?
श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में अयोध्या के राम मंदिर में की गई थी।
“हिंदू पंचांग” के अनुसार तिथियां कैसे बदलती हैं?
हिंदू पंचांग चंद्र कैलेंडर पर आधारित है, जिससे हर वर्ष तिथियों का स्थान बदल जाता है। यही कारण है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ 2025 में 11 जनवरी को मनाई जाएगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



