Reported By: Anshul Mukati
,Nikita Nagdev Controversy/Image Source: IBC24
इंदौर: Nikita Nagdev Controversy: पाकिस्तानी युवती निकिता नागदेव विवाद में अब उनके पति विक्रम नागदेव का बयान सामने आया है। IBC24 से बातचीत में विक्रम ने कहा कि निकिता उन पर झूठे आरोप लगा रही हैं और शादी के बाद दोनों के बीच कभी भी शारीरिक संबंध नहीं रहे।
विक्रम ने दावा किया कि भारत की नागरिकता से जुड़े सभी दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं। शिवानी ढींगरा से शादी की खबरों पर उन्होंने साफ कहा कि शिवानी उनकी सिर्फ दोस्त हैं और शादी की बात पूरी तरह झूठी है। विक्रम ने निकिता पर ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाते हुए कहा कि वे तलाक चाहते हैं और यह बड़ा सवाल है कि पांच साल बाद अचानक निकिता को उनकी याद क्यों आई। उनका कहना है कि उन्हें पैसों के लिए ब्लैकमेल किया जा रहा है और वे कोर्ट के फैसले पर पूरा भरोसा रखते हैं।
Nikita Nagdev Controversy: गौरतलब है कि हाल ही में निकिता ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाई थी। वीडियो में निकिता ने अपने पति विक्रम नागदेव पर दूसरी शादी करने, धोखा देने और कई गंभीर आरोप लगाए थे तथा पीएम से हस्तक्षेप की मांग की थी। अब इस पूरे मामले पर विक्रम ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अपनी बात स्पष्ट तौर पर रखी है।