Nikita Nagdev Controversy: शादी के बाद कभी नहीं हुए फिजिकल रिलेशन… पाकिस्तानी युवती निकिता के पति ने किया बड़ा खुलासा! बोले- मेरे पास सारे सबूत है

Nikita Nagdev Controversy: शादी के बाद कभी नहीं हुए फिजिकल रिलेशन... पाकिस्तानी युवती निकिता के पति ने किया बड़ा खुलासा! बोले- मेरे पास सारे सबूत है

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - December 9, 2025 / 04:08 PM IST,
    Updated On - December 9, 2025 / 04:10 PM IST

Nikita Nagdev Controversy/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • निकिता नागदेव केस में पति विक्रम का बड़ा बयान
  • झूठे आरोप, ब्लैकमेलिंग-विक्रम
  • पांच साल बाद अचानक याद क्यों- विक्रम

इंदौर: Nikita Nagdev Controversy:  पाकिस्तानी युवती निकिता नागदेव विवाद में अब उनके पति विक्रम नागदेव का बयान सामने आया है। IBC24 से बातचीत में विक्रम ने कहा कि निकिता उन पर झूठे आरोप लगा रही हैं और शादी के बाद दोनों के बीच कभी भी शारीरिक संबंध नहीं रहे।

पाकिस्तानी युवती निकिता विवाद में बड़ा खुलासा (Pakistani girl Nikita case)

विक्रम ने दावा किया कि भारत की नागरिकता से जुड़े सभी दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं। शिवानी ढींगरा से शादी की खबरों पर उन्होंने साफ कहा कि शिवानी उनकी सिर्फ दोस्त हैं और शादी की बात पूरी तरह झूठी है। विक्रम ने निकिता पर ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाते हुए कहा कि वे तलाक चाहते हैं और यह बड़ा सवाल है कि पांच साल बाद अचानक निकिता को उनकी याद क्यों आई। उनका कहना है कि उन्हें पैसों के लिए ब्लैकमेल किया जा रहा है और वे कोर्ट के फैसले पर पूरा भरोसा रखते हैं।

पति विक्रम बोले- शादी के बाद कभी नहीं हुए फिजिकल रिलेशन (Vikram Nagdev statement)

Nikita Nagdev Controversy:  गौरतलब है कि हाल ही में निकिता ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाई थी। वीडियो में निकिता ने अपने पति विक्रम नागदेव पर दूसरी शादी करने, धोखा देने और कई गंभीर आरोप लगाए थे तथा पीएम से हस्तक्षेप की मांग की थी। अब इस पूरे मामले पर विक्रम ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अपनी बात स्पष्ट तौर पर रखी है।

यह भी पढ़ें

 

Nikita Nagdev Controversy में विक्रम नागदेव ने क्या बयान दिया?

विक्रम नागदेव ने कहा कि निकिता उन पर झूठे आरोप लगा रही हैं और शादी के बाद दोनों के बीच कभी भी शारीरिक संबंध नहीं रहे। उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत की नागरिकता से जुड़े सभी दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं।

Nikita Nagdev Controversy में शिवानी ढींगरा का क्या मामला है?

विक्रम नागदेव ने स्पष्ट किया कि शिवानी ढींगरा उनकी सिर्फ दोस्त हैं और दूसरी शादी की खबरें पूरी तरह झूठी हैं। उन्होंने कहा कि यह आरोप निकिता द्वारा बेबुनियाद लगाए गए हैं।

निकिता नागदेव ने Nikita Nagdev Controversy में क्या आरोप लगाए थे?

निकिता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर विक्रम नागदेव पर दूसरी शादी करने, धोखा देने और गंभीर आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री से न्याय की गुहार लगाई थी। विक्रम ने इन आरोपों को पूरी तरह गलत बताया है।