Indore City Bus Video Viral : इंदौर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिटी बस का ओवरलोडिंग वाला वीडियो, सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल..
Overloading video of Indore's public transport city bus: पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिटी बस का ओवरलोडिंग तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Free bus service for women in UP on Rakshabandhan
Overloading video of Indore’s public transport city bus : इंदौर। गुना बस हादसे के बाद भी कई बस चालक अपनी मनमानी से बस चलाते हुए नजर आ रहे हैं। गुना हादसे को अभी एक दिन पूरा भी नहीं हुआ कि सोशल मीडिया पर एक और बस का वीडियो जोरशोर से वायरल हो रहा है। इंदौर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिटी बस का ओवरलोडिंग तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां सिटी बस मूसाखेड़ी से इंदौर के आईटी पार्क चौराहे की तरफ जा रही है। ये वीडियो इंदौर के रिंग रोड का वीडियो है।
read more : Rasha Thadani Sexy Photos : रवीना टंडन की बेटी है बेहद ही खूबसूरत, आप भी देखें एक झलक..
Overloading video of Indore’s public transport city bus : बता दें कि गुुना बस हादसे के बाद अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो इंदौर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट की हकीकत को उजागर करता हुआ नजर आ रहा है। अब आप भी देखिए देश के सबसे स्वच्छ शहर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का हाल क्या है? ये वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है। सिटी बस के पास से गुजर रहे एक कार चालक ने इस वीडियो को बनाया है।
वीडियो में साफतौर से देखा जा रहा है कि बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई है। तो वहीं कुछ लोग बस के गेट पर भी लटकते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में बस एक बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकती है। जिसका खामियाजा सभी यात्रियों और चालक को भी भुगतना पड़ सकता है। ट्रांसपोर्ट प्रशासन भी इस नजरअंदाज करता हुआ नजर आ रहा है।

Facebook



