Police Advice For Girls: लड़कियों… सावधान! बिना भरोसे फोटो-वीडियो भेजना पड़ सकता है भारी, पुलिस दे रही महिलाओं को ट्रेनिंग
बिना भरोसे फोटो-वीडियो भेजना पड़ सकता है भारी..Police Advice For Girls: Girls... beware! Sending photos and videos without trust can be costly
- महिलाओं को साइबर अपराध से बचाने के लिए अभियान,
- इंदौर पुलिस का जागरूकता अभियान,
- कॉल सेंटरों और मॉल्स में दी जा रही सतर्कता की सीख,
इंदौर: Police Advice For Girls: प्रदेश में महिलाओं को लेकर लगातार सामने आ रही साइबर क्राइम और यौन उत्पीड़न की घटनाओं के बीच इंदौर पुलिस ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है। अब पुलिस खुद शहर के बड़े कॉल सेंटरों, मॉल्स और कार्यस्थलों पर पहुंचकर महिलाओं को जागरूक कर रही है, ताकि वे समय रहते इन अपराधों से खुद को सुरक्षित रख सकें।
फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी के मामले बढ़े
Police Advice For Girls: हाल के महीनों में इंदौर सहित मध्यप्रदेश में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें महिलाओं को उनके निजी फोटो या वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया गया, या कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न जैसी गंभीर घटनाएं घटीं। इन घटनाओं ने पुलिस को सतर्कता बढ़ाने पर मजबूर किया है।
कॉल सेंटरों में महिला पुलिस अधिकारियों की सीधी बातचीत
Police Advice For Girls: इंदौर पुलिस की महिला अधिकारी, विशेष रूप से परदेशीपुरा क्षेत्र की एसीपी सोनू डाबर ने विजय नगर क्षेत्र के बड़े कॉल सेंटरों और मॉल्स में पहुंचकर वहां कार्यरत महिलाओं को सीधे संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं से कहा कि वे बिना पूरी तरह भरोसा किए किसी के साथ भी अपने फोटो या वीडियो शेयर न करें, क्योंकि कई मामलों में अपराधी इन निजी सामग्रियों का गलत इस्तेमाल कर ब्लैकमेलिंग और शोषण में लिप्त पाए गए हैं।
कानूनी जानकारी भी दी गई
Police Advice For Girls: सिर्फ सावधानी ही नहीं, बल्कि महिलाओं को कानूनी अधिकारों और मदद लेने की प्रक्रिया की भी जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि ऑफिस या सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक स्थिति आने पर वे किस तरह पुलिस की मदद ले सकती हैं और किस कानून के तहत उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है।
पुलिस का संदेश- जागरूक रहें, सुरक्षित रहें
Police Advice For Girls: इंदौर पुलिस का यह अभियान महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और अपराधों के प्रति सजग रखने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। पुलिस का मानना है कि यदि महिलाएं सतर्क रहें और समय रहते मदद लें, तो अधिकांश साइबर व यौन अपराधों को रोका जा सकता है।

Facebook



