Weather deteriorated in Delhi: आंधी-तूफ़ान के बीच गिरा भारी भरकम पेड़.. माँ और 3 बच्चों की दबकर दर्दनाक मौत, बिगड़े मौसम ने मचाई तबाही..

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले तीन दिनों के लिए दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हो रहा है।

  •  
  • Publish Date - May 2, 2025 / 08:56 AM IST,
    Updated On - May 2, 2025 / 08:56 AM IST

Weather deteriorated in Delhi Latest Updates

HIGHLIGHTS
  • तेज आंधी-तूफान और बारिश से दिल्ली-NCR में भारी तबाही।
  • पेड़ गिरने और छत ढहने से कई मौतें और घायल।
  • मौसम विभाग ने अगले तीन दिन बारिश का अलर्ट जारी किया।

Weather deteriorated in Delhi Latest Updates: नई दिल्ली: दिल्ली और एनसीआर में शुक्रवार तड़के आई तेज आंधी-तूफान और मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। कई इलाकों से हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। द्वारका के खरखरी नहर गांव में आज सुबह तेज हवाओं के कारण खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे पर पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। मृतकों की पहचान 26 वर्षीय ज्योति और उसके तीन बच्चों के रूप में हुई है। उसके पति अजय को मामूली चोटें आई हैं

Read More: PM Modi Visit News Today: PM मोदी का केरल और आंध्रप्रदेश दौरा आज, अमरावती को 58 हजार करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात

दिल्ली छावला में छत गिरने से चार घायल

इसी तरह दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के ही छावला क्षेत्र में एक मकान की छत गिरने से चार लोग मलबे में दब गए। राहत और बचाव कार्य के दौरान सभी को बाहर निकाल लिया गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सब्जी मंडी इलाके में बिजली गिरने से लगी आग

उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में तेज तूफान के दौरान एक मकान पर बिजली गिरने से आग लग गई। दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौके पर भेजी गईं और आग पर काबू पा लिया गया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Weather deteriorated in Delhi Latest Updates: गौरतलब है कि, दिल्ली-एनसीआर में आज तड़के करीब सुबह 5 बजे के बाद बारिश शुरू हुई, जो कुछ ही देर में तेज आंधी और तूफान में बदल गई। तेज हवाओं की गति 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक रही, जिससे कई जगहों पर पेड़ और होर्डिंग्स गिर गए। इस भारी बारिश के कारण दिल्ली की कई सड़कों पर जलभराव हो गया और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। कई इलाकों में ट्रैफिक जाम और वाहनों के फंसने की खबरें भी आई हैं।

Read Also: Kedarnath Mandir Image and Videos: जयघोष के साथ खुल गये बाबा केदारनाथ धाम के पट.. रंगबिरंगे फूलों से नहाया मंदिर, देखें ये तस्वीर और वीडियो

मौसम विभाग का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले तीन दिनों के लिए दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हो रहा है। इस बारिश ने दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से राहत दी है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बारिश का असर केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में भी देखा गया है, जहां तेज हवाओं और पानी ने जनजीवन को प्रभावित किया है।

 

 

शीर्ष 5 समाचार