प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन, इंदौर में घरों में भी ठहरेंगे मेहमान

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन, इंदौर में घरों में भी ठहरेंगे मेहमान

Modified Date: December 22, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: December 22, 2022 8:03 pm IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 22 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के इंदौर में आगामी आठ से 10 जनवरी के बीच आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल होने वाले मेहमानों को मालवा अंचल की संस्कृति से रू-ब-रू कराने के लिए उन्हें स्थानीय नागरिकों के घरों में ठहरने का विकल्प दिया गया है और स्थानीय प्रशासन ने बृहस्पतिवार को इस सिलसिले में एक मोबाइल ऐप की शुरूआत की ।

इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने संवाददाताओं को बताया कि ‘पधारो म्हारे घर अभियान’ के तहत ‘अतिथि देवो भवः’ मोबाइल ऐप शुरू किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस ऐप के जरिये प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल होने वाले मेहमानों और स्थानीय मेजबानों का पंजीयन किया जा रहा है।

 ⁠

चावड़ा ने बताया कि तीन दिवसीय सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले मेहमान ऐप की मदद से शहर के उन घरों का चुनाव कर सकते हैं जहां वे इस आयोजन के दौरान ठहरना चाहेंगे।

उन्होंने बताया कि अब तक इंदौर के 50 से ज्यादा परिवारों ने ऐसे मेहमानों को ठहराने की सहमति प्रदान की है।

चावड़ा ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि ये मेहमान स्थानीय लोगों के घरों में ठहरकर मालवा अंचल की संस्कृति से रू-ब-रू हों।’

अधिकारियों ने बताया कि प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के मद्देनजर शहर के होटलों में मेहमानों के लिए 2,000 से ज्यादा कमरे भी बुक किए गए हैं।

भाषा हर्ष रंजन

रंजन


लेखक के बारे में