VandeBharat: इंदौर में दूषित पानी से मौत पर राजनीति! राहुल गांधी का तंज ‘ये नए मॉडल की स्मार्ट सिटी..जहां पीने का पानी ही नहीं’

rahul gandhi indore visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को इंदौर दौरे पर रहे...इस दौरान उन्होंने दूषित पानी पीने से बीमार हुए मरीजों और मृतकों के परिजन से मुलाकात की

rahul gandhi indore visit, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • शनिवार को इंदौर दौरे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी
  • दूषित पानी से पीड़ित मरीजों और परिजन से मुलाकात
  • सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही : राहुल गांधी

इंदौर:  Rahul Gandhi Indore Visit, कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को इंदौर दौरे पर रहे…इस दौरान उन्होंने दूषित पानी पीने से बीमार हुए मरीजों और मृतकों के परिजन से मुलाकात की और दो परिवारों को (rahul gandhi indore visit) राहुल ने एक-एक लाख का चेक और प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष की तरफ से 50-50 हजार रुपये के चेक दिया गया…वहीं मुलाकात के दौरान पीड़ितों का दर्द छलका…उन्होंने क्या कहा सुनिए..

राहुल सबसे पहले बॉम्बे हॉस्पिटल गए, जहां उन्होंने दूषित पानी से पीड़ित मरीजों और परिजन से मुलाकात की… मृतकों के परिजन से मिलने के बाद राहुल ने कहा ये नए मॉडल की स्मार्ट सिटी है। (rahul gandhi indore visit)  पीने का पानी नहीं है। परिवार पानी पीने के बाद बीमार हुए। यानी इंदौर में साफ पानी नहीं मिल सकता है। ये अर्बन मॉडल है…सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही है…

इसके साथ ही राहुल गांधी के इंदौर दौरे पर बीजेपी का बयान सामने आया है… (rahul gandhi indore visit) कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला ने बताया कि इंदौर में गंदे पानी से मौत का मामला दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन मौतों पर राजनीति नहीं करना चाहिए, जो अब राहुल गांधी खुद करने आए हैं..

बता दें कि राहुल के साथ पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और अजय सिंह भी मौजूद रहे…

ये भी पढ़ें: