Reported By: Anshul Mukati
,Raja Raghuvanshi Murder Case | Image Source | IBC24
इंदौर: Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलॉन्ग पुलिस द्वारा जाँच तेज़ कर दी गई है। इंदौर में शिलॉन्ग पुलिस की एसआईटी टीम ने सोनम के घर पहुंचकर उसके परिजनों से पूछताछ की। इस मामले में एक संजय वर्मा नामक व्यक्ति के मोबाइल नंबर की एंट्री भी सामने आई है। इसी नंबर से सोनम ने घंटों तक 100 से अधिक बार बातचीत की थी। यह मोबाइल नंबर व्हाट्सएप पर 8 जून तक सक्रिय था जब तक सोनम सामने नहीं आई थी। वहीं आईबीसी 24 की टीम उस स्थान तक भी पहुँची जहाँ बैठकर आरोपियों ने पूरी साजिश रची थी।
Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर में शिलॉन्ग पुलिस की टीम लगातार सर्चिंग कर रही है। आज टीम सोनम रघुवंशी के घर पहुँची जहाँ उसके माता-पिता और भाई से पूछताछ की गई। पुलिस ने घर में मौजूद दो सूटकेस भी खुलवाकर जांच की। बताया जा रहा है कि घर पर आने से पहले पुलिस ने गोविंद को घर से दूर बुलाकर पूछताछ की थी फिर उसे साथ लेकर घर पहुँची। इसके बाद पुलिस टीम ने फ्लैट और गोविंद के देवास नाका स्थित गोदाम की भी तलाशी ली।
Raja Raghuvanshi Murder Case: इसके साथ ही यहाँ पर पुलिस ने दो सूटकेस को भी खुलवा कर देखा, बताया जा रहा है घर पर आने से पहले पुलिस ने गोविन्द को घर से दूर बुलाकर कर पूछताछ की थी। उसके बाद गोविन्द को साथ लेकर घर पहुंची इसके बाद टीम ने फ्लेट और गोविन्द के देवास नाके स्थित गोडाउन की सर्चिंग भी की सोनम के घर पूछताछ के दौरान पुरे समय शिलॉन्ग पुलिस के साथ गोविन्द मौजूद था। घर से पूछताछ होने के बाद गोविन्द ने बताया की पुलिस ने सोनम के व्यवहार सहित कई बिन्दुओ पर पूछताछ की हैं। वही गोविन्द ने संजय वर्मा नाम के किसी भी व्यक्ति को पहचानने से इंकार कर दिया।
Raja Raghuvanshi Murder Case: वही दूसरी और आरोपी राज के घर पर भी टीम के जाने की सम्भावना है। आरोपी राज के घर मोहल्ले के लोगो ने जमकर नारेबाजी की और सोनम को फ़ासी देने की मांग की। इसी बीच राज के इंदौर में परिवार को जानकारी मिली की राज की दादी का निधन हो गया है। राज की दादी पोते के आरोपी बनने के बाद से बीमार चल रही थी। वो यूपी के फतेहपुर में रहती जिनके साथ राज की एक बहन और चाचा रहते थे। घर पर मौजूद महिलाओ ने इस दौरान जमकर नारेबजी भी की।
Raja Raghuvanshi Murder Case: वही इस मामले में आईबीसी 24 की टीम उस रेस्टोरेंट तक भी पहुंची जहा पर बैठकर इस पूरी साजिश को रजा गया था। बताया जा रहा है 16 मई को सुपर कॉरिडोर स्थित अवन्ती रेस्टोरेंट में बैठकर पूरी साजिश रची गयी थी। इस मीटिंग में सोनम फ़ोन से जुडी थी और इसी मीटिंग में हत्या की तारीख 22 मई और 23 मई तय की गयी थी।