Raja Raghuvanshi Murder Case: शिलॉन्ग पुलिस की ताबड़तोड़ जांच, सोनम के घर से उठे कई राज, 100 कॉल्स वाला संजय वर्मा बना रहस्य

शिलॉन्ग पुलिस की ताबड़तोड़ जांच, सोनम के घर से उठे कई राज...Raja Raghuvanshi Murder Case: Shillong Police's rapid investigation, many secrets

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 06:58 PM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 06:58 PM IST

Raja Raghuvanshi Murder Case | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • राजा रघुवंशी हत्याकांड मामला,
  • शिलॉन्ग पुलिस ने तेज़ की जाँच,
  • सोनम के घर पहुंचकर परिजनों से की पूछताछ,

इंदौर: Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलॉन्ग पुलिस द्वारा जाँच तेज़ कर दी गई है। इंदौर में शिलॉन्ग पुलिस की एसआईटी टीम ने सोनम के घर पहुंचकर उसके परिजनों से पूछताछ की। इस मामले में एक संजय वर्मा नामक व्यक्ति के मोबाइल नंबर की एंट्री भी सामने आई है। इसी नंबर से सोनम ने घंटों तक 100 से अधिक बार बातचीत की थी। यह मोबाइल नंबर व्हाट्सएप पर 8 जून तक सक्रिय था जब तक सोनम सामने नहीं आई थी। वहीं आईबीसी 24 की टीम उस स्थान तक भी पहुँची जहाँ बैठकर आरोपियों ने पूरी साजिश रची थी।

Read More : Bilaspur Viral Video: शराब के नशे में दिखा धौंस, कांग्रेस ने बताया माफिया! अब नशेड़ी ने मांगी माफी, वायरल वीडियो का सच आया सामने

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर में शिलॉन्ग पुलिस की टीम लगातार सर्चिंग कर रही है। आज टीम सोनम रघुवंशी के घर पहुँची जहाँ उसके माता-पिता और भाई से पूछताछ की गई। पुलिस ने घर में मौजूद दो सूटकेस भी खुलवाकर जांच की। बताया जा रहा है कि घर पर आने से पहले पुलिस ने गोविंद को घर से दूर बुलाकर पूछताछ की थी फिर उसे साथ लेकर घर पहुँची। इसके बाद पुलिस टीम ने फ्लैट और गोविंद के देवास नाका स्थित गोदाम की भी तलाशी ली।

Read More : Gwalior Murder Case: पैसे के लिए दोस्त बना कातिल, गोली मारकर की हत्या, सबूत मिटाने जंगल में फेंकी लाश और नदी में मोबाइल

Raja Raghuvanshi Murder Case: इसके साथ ही यहाँ पर पुलिस ने दो सूटकेस को भी खुलवा कर देखा, बताया जा रहा है घर पर आने से पहले पुलिस ने गोविन्द को घर से दूर बुलाकर कर पूछताछ की थी। उसके बाद गोविन्द को साथ लेकर घर पहुंची इसके बाद टीम ने फ्लेट और गोविन्द के देवास नाके स्थित गोडाउन की सर्चिंग भी की सोनम के घर पूछताछ के दौरान पुरे समय शिलॉन्ग पुलिस के साथ गोविन्द मौजूद था। घर से पूछताछ होने के बाद गोविन्द ने बताया की पुलिस ने सोनम के व्यवहार सहित कई बिन्दुओ पर पूछताछ की हैं। वही गोविन्द ने संजय वर्मा नाम के किसी भी व्यक्ति को पहचानने से इंकार कर दिया।

Read More : Maoist Couple Surrender: 13 लाख के इनामी नक्सली दंपत्ति ने किया सरेंडर, 25 साल बाद छोड़ा हथियार, संगठन में संभालते थे ये जिम्मेदारियां, पुलिस के सामने खोले राज

Raja Raghuvanshi Murder Case: वही दूसरी और आरोपी राज के घर पर भी टीम के जाने की सम्भावना है। आरोपी राज के घर मोहल्ले के लोगो ने जमकर नारेबाजी की और सोनम को फ़ासी देने की मांग की। इसी बीच राज के इंदौर में परिवार को जानकारी मिली की राज की दादी का निधन हो गया है। राज की दादी पोते के आरोपी बनने के बाद से बीमार चल रही थी। वो यूपी के फतेहपुर में रहती जिनके साथ राज की एक बहन और चाचा रहते थे। घर पर मौजूद महिलाओ ने इस दौरान जमकर नारेबजी भी की।

Read More : Brother Killed Sister: छत्तीसगढ़ में भाई का दरिंदापन, बहन ने इस बात से किया मना… तो सनकी ने की खौफनाक वारदात, जानकर कांप जाएगी आपकी रूह

Raja Raghuvanshi Murder Case: वही इस मामले में आईबीसी 24 की टीम उस रेस्टोरेंट तक भी पहुंची जहा पर बैठकर इस पूरी साजिश को रजा गया था। बताया जा रहा है 16 मई को सुपर कॉरिडोर स्थित अवन्ती रेस्टोरेंट में बैठकर पूरी साजिश रची गयी थी। इस मीटिंग में सोनम फ़ोन से जुडी थी और इसी मीटिंग में हत्या की तारीख 22 मई और 23 मई तय की गयी थी।

राजा रघुवंशी हत्याकांड में "सोनम" की क्या भूमिका है?

सोनम इस केस की प्रमुख संदिग्ध है, जिससे जुड़े कई कॉल रिकॉर्ड और मीटिंग्स सामने आए हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि सोनम ने एक संजय वर्मा नामक व्यक्ति से 100 से अधिक बार बातचीत की थी।

"राजा रघुवंशी हत्याकांड" की योजना कब और कहाँ बनी थी?

जांच में पता चला है कि 16 मई को इंदौर के सुपर कॉरिडोर स्थित अवंती रेस्टोरेंट में इस साजिश की योजना बनाई गई थी। उसी बैठक में 22 और 23 मई को हत्या करने की तारीख तय हुई थी।

"राज" और "सोनम" के रिश्ते को लेकर पुलिस क्या जांच कर रही है?

राज इस मामले में प्रमुख आरोपी माना जा रहा है। शिलॉन्ग पुलिस राज के घर भी जल्द जांच के लिए जा सकती है। मोहल्ले में लोगों ने सोनम को फांसी देने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

क्या "संजय वर्मा" इस केस में शामिल है?

संजय वर्मा का नंबर सोनम के कॉल रिकॉर्ड में दर्ज है और उससे लंबी बातचीत की गई है। हालांकि गोविंद नामक व्यक्ति ने उसे पहचानने से इंकार किया है। पुलिस अभी इस एंगल पर जांच कर रही है।

"शिलॉन्ग पुलिस" इंदौर क्यों आई है इस केस में?

क्योंकि यह केस शिलॉन्ग क्षेत्र से जुड़ा हुआ है और हत्याकांड की कड़ी इंदौर से जुड़ रही है, इसीलिए शिलॉन्ग पुलिस ने एसआईटी बनाकर इंदौर में पूछताछ और सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।