Reported By: Nasir Gouri
,Gwalior Murder Case | Image Source | IBC24
ग्वालियर: Gwalior Murder Case: कहावत है कि पैसा न दोस्त देखता है न रिश्तेदारी। कुछ ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला ग्वालियर जिले के डबरा देहात थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां 10 से 12 लाख रुपये के ब्याज की रकम बचाने के लिए एक युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। इस हत्या की साजिश इतनी शातिर तरीके से रची गई कि किसी को शक भी न हो।
Read More : Panna News: कोबरा सांप के काटने पर युवक ने उठाया चौंकाने वाला कदम, बहादुरी देखकर हर कोई हैरान
Gwalior Murder Case: घटना 9 जून की बताई जा रही है। मृतक विवेक राज को उसका दोस्त चंदू जाटव दतिया में पार्टी करने के बहाने ले गया। विवेक को बाइक चलाने को कहा गया, जबकि चंदू और एक अन्य आरोपी उसके पीछे बैठ गए। तीसरा साथी दूसरी बाइक से पीछे-पीछे चल रहा था। रास्ते में चलते हुए पीछे बैठे आरोपी ने कमर से पिस्तौल निकाली और विवेक के सिर में गोली मार दी।
Gwalior Murder Case: हत्या के बाद आरोपियों ने शव को दतिया जिले के ग्राम निचरौली के जंगलों में फेंक दिया और सबूत मिटाने के लिए विवेक के दोनों मोबाइल फोन सिंध नदी में फेंक दिए। घटना के बाद विवेक के परिजन उसकी तलाश में जुट गए और पुलिस को भी इसकी सूचना दी। परिवार की ओर से चंदू जाटव पर संदेह जताया गया। पुलिस ने जब चंदू से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपराध कबूल कर लिया और पूरी साजिश का खुलासा किया।