Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा, सोनम को शादी में मिले थे इतने लाख के गहने, क्राइम ब्रांच में भाई से हुई पूछताछ
राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा, सोनम को शादी में मिले थे इतने लाख के गहने..Raja Raghuvanshi Murder Case: Sonam got jewellery
Raja Raghuvanshi Murder Case | Image Source | IBC24
- राजा रघुवंशी हत्याकांड,
- गहनों की शिनाख्त के लिए भाई से पूछताछ,
- सोनम को दिए गए 15 लाख के जेवर,
इंदौर: Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस लगातार नए सुरागों के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है। इसी सिलसिले में इंदौर क्राइम ब्रांच थाने में राजा के भाई विपिन रघुवंशी को पूछताछ के लिए बुलाया गया। पूछताछ का मकसद सोनम के पास मौजूद गहनों की जानकारी जुटाना और रतलाम से ज़ब्त किए गए गहनों की शिनाख्त करना था।
Read More : राजधानी में आधी रात 15 से अधिक पब और क्लब में छापा, चल रहा था ये काम, अंदर का नजारा देख दंग रह गई पुलिस
Raja Raghuvanshi Murder Case: क्राइम ब्रांच में दिए गए बयान में विपिन ने बताया कि शादी के समय सोनम को क़रीब 15 लाख रुपये से अधिक के गहने दिए गए थे। उन्होंने यह भी बताया कि जिस दिन राजा घर से निकला था उस समय वह सोने की चेन पहनकर गया था। शिलांग पुलिस ने हाल ही में रतलाम से कुछ गहने बरामद किए थे जिनका मिलान अब राजा और सोनम के गहनों से किया जा रहा है। इस संबंध में विपिन की मदद से गहनों की शिनाख्ती कराई जाएगी।
Raja Raghuvanshi Murder Case: इसके साथ ही विपिन ने यह भी स्पष्ट किया कि सोनम के पास लैपटॉप होने की उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस अब इस पूरे मामले में मिले गहनों, डिजिटल डिवाइसेज़ और अन्य सबूतों के आधार पर केस को अंतिम दिशा देने में जुट गई है।

Facebook



