Reported By: Naresh Mishra
,Ratha Yatra Special Train | Image Source | IBC24
जगदलपुर: Ratha Yatra Special Train: भगवान श्री जगन्नाथ की विश्वप्रसिद्ध रथ यात्रा के पावन दर्शन करने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बस्तर से पुरी के लिए विशेष ट्रेन सेवा शुरू की गई है, जिससे श्रद्धालु किफायती दर पर आसानी से यात्रा कर सकते हैं।
Ratha Yatra Special Train: इस जगदलपुर-पुरी स्पेशल ट्रेन का किराया केवल ₹540 निर्धारित किया गया है। यह ट्रेन 31 स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 9:00 बजे जगदलपुर से रवाना होती है और अगले दिन देर रात करीब 1:15 बजे पुरी पहुंचती है। यात्रा के दौरान यात्रियों को पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस विशेष सेवा की पहली ट्रेन 26 जून को रवाना हो चुकी है। वहीं दूसरी ट्रेन 5 जुलाई को जगदलपुर से पुरी के लिए रवाना होगी। इसके अलावा वापसी के लिए 7 जुलाई को पुरी से यह ट्रेन रात 12:45 बजे चलेगी और उसी दिन दोपहर 4:45 बजे जगदलपुर पहुंचेगी।
Read More : Rajnandgaon Crime News: जंगल में मिली युवक-युवती की लाश, मचा हड़कंप, 3 दिन पहले हुई थी गुमशुदगी दर्ज
Ratha Yatra Special Train: यह सुविधा धार्मिक श्रद्धालुओं के लिए बेहद लाभकारी है लेकिन जानकारी के अभाव में कई लोग इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। प्रशासन और रेलवे विभाग से अपेक्षा है कि इस सेवा के प्रचार-प्रसार को और बेहतर बनाया जाए ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु इसका लाभ ले सकें और भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा दर्शन का पुण्य कमा सकें। यात्री यह टिकट रेलवे काउंटर या ऑनलाइन IRCTC पोर्टल के माध्यम से बुक कर सकते हैं। सीमित सीटों के कारण समय रहते बुकिंग कराना आवश्यक है।