Reported By: Ravi Sisodiya
,Raja Raghuvanshi Murder Case Update | Image Source | IBC24
इंदौर: Raja Raghuvanshi Murder Case Update: इंदौर चर्चित सौनम रघुवंशी केस की जांच में तेजी लाते हुए बुधवार को इंदौर क्राइम ब्रांच ने सौनम के भाई गोविंद रघुवंशी को पूछताछ के लिए तलब किया। इस दौरान शिलॉन्ग पुलिस की टीम भी क्राइम ब्रांच ऑफिस में मौजूद रही।
Read More : Sehore Love Jihad: BA की छात्रा के साथ गैंगरेप, फिर जबरन कराया धर्म परिवर्तन, आरोपी मौलवी समेत 3 गिरफ्तार
Raja Raghuvanshi Murder Case Update: गोविंद करीब 45 मिनट तक क्राइम ब्रांच ऑफिस में रुका और जांच अधिकारियों के सवालों का जवाब दिया। गोविंद अपने साथ अपने ऑफिस के तीन कर्मचारियों को भी लेकर पहुंचा था। वहीं दो युवतियां भी उसके साथ आई थीं जिनसे भी शिलॉन्ग पुलिस ने अलग से पूछताछ की। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ये दोनों युवतियां सौनम के ऑफिस में ही काम करती थीं और संभवतः घटना से जुड़े कुछ अहम तथ्य जानती हैं।
Raja Raghuvanshi Murder Case Update: बता दें कि एक दिन पहले ही शिलॉन्ग पुलिस ने गोविंद के ऑफिस और गोदाम पर पहुंचकर जांच की थी और कुछ दस्तावेजों की भी पड़ताल की थी। इसके बाद बुधवार को क्राइम ब्रांच में पूछताछ का यह सिलसिला आगे बढ़ाया गया। IBC24 से बात करते हुए गोविंद ने बताया कि शिलॉन्ग पुलिस ने मुझे बुलाया था। मेरे साथ ऑफिस के कर्मचारी भी आए थे जिनसे भी सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। हम जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं।
Raja Raghuvanshi Murder Case Update: फिलहाल पुलिस ने इस पूछताछ के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, जानकारी के मुताबिक राजा की मौत के मामले में अब जांच का फोकस उसके पारिवारिक और व्यावसायिक संबंधों पर भी केंद्रित हो गया है। शिलॉन्ग पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच की संयुक्त जांच आगे और भी कई परतें खोल सकती है।