Sudhanshu Trivedi on CM Mamata Banerjee: सीएम ममता बनर्जी के बयान पर सुधांशु त्रिवेदी का पलटवार, कहा- ‘बाबा साहब अंबेडकर के संविधान के प्रति उनके मन में सम्मान नहीं’
Sudhanshu Trivedi on CM Mamata Banerjee: सीएम ममता बनर्जी के बयान पर सुधांशु त्रिवेदी का पलटवार, कहा- 'बाबा साहब अंबेडकर के संविधान के प्रति उनके मन में सम्मान नहीं' |
Sudhanshu Trivedi on CM Mamata Banerjee | Source : File Photo
- राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी का पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी पर पलटवार।
- ममता बनर्जी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून लागू नहीं होगा।
- इंडी गठबंधन के हाथ में संविधान खतरे में है-सुधांशु त्रिवेदी
इंदौर। Sudhanshu Trivedi on CM Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल में वक्फ (संशोधन) अधिनियम लागू करने से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इनकार पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने शनिवार को कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर के बनाए संविधान को लेकर बनर्जी के मन में कोई सम्मान नहीं है। वक्फ कानून में बदलाव को लेकर पश्चिम बंगाल में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम राज्य में लागू नहीं किया जाएगा।
Sudhanshu Trivedi on CM Mamata Banerjee: बनर्जी के इस बयान पर त्रिवेदी ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा,‘‘अगर बनर्जी वक्फ कानून को पश्चिम बंगाल में लागू करने से इनकार कर रही हैं, तो साफ हो चुका है कि आंबेडकर के बनाए संविधान के प्रति उनके मन में कोई सम्मान नहीं है।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख बनर्जी ‘उग्र और आपराधिक तत्वों’ को साथ लेकर पश्चिम बंगाल में सरकार चला रही हैं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि संभवत: बनर्जी की सरकार इन तत्वों की ‘बंधक’ हो गई है, इसलिए मुख्यमंत्री इन तत्वों के हाथों विवश हैं और वह संविधान विरोधी बयान देने के अलावा और कुछ नहीं कर सकतीं।
त्रिवेदी ने कहा कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम सभी संवैधानिक मान्यताओं और प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए बनाया गया है। उन्होंने कहा, “भारत की संवैधानिक व्यवस्था में देश के किसी भी राज्य की विधानसभा केंद्र सरकार के पारित कानून को लागू करने से मना नहीं कर सकती।” भाजपा के राज्यसभा सदस्य ने यह आरोप भी लगाया कि विपक्षी ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) में शामिल विपक्षी दलों के कारण संविधान खतरे में है।

Facebook



