शादी के बीच हुई दूल्हे की प्रेमिका की एंट्री.. दुल्हन को पीट पीटकर कर दी हालत खराब, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा
शादी के बीच हुई दूल्हे की प्रेमिका की एंट्री.. दुल्हन को पीट पीटकर कर दी हालत खराब, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा!The groom's girlfriend beat the bride
इंदौर। The groom’s girlfriend beat the bride : मध्यप्रदेश के इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के दलाल बाग में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शादी रोकने आई गर्लफ्रेंड ने दुल्हन के साथ जमकर मारपीट कर दी। इसके बाद चलती शादी के बीच हाई वोल्टेज हंगामा देखने को मिला।
दरअसल, इंदौर के दलाल बाग में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 132 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन चल रहा था। जिसमें निलेश और सपना चौहान की भी शादी हो रही थी। शादी के रस्म शुरू होते ही रुक्मणी होलकर का नाम की एक और महिला शादी में आ धमकी और उसने शादी का विरोध किया और शादी नहीं रोकने पर रुक्मणी ने सपना चौहान के साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई दूल्हा निलेश होने वाली पत्नी और पूर्व प्रेमिका के बीच बचाव करता रहा जिसके बाद यह मामला थाने जा पहुंचा।
शादी में आ धमकी दूल्हे की गर्लफ्रेंड
दुल्हन सपना चौहान का कहना है कि वह निलेश से सामूहिक विवाह के दौरान शादी कर रही थी और रुक्मणी ने वहां पर आकर कहा कि उसकी निलेश से पहले ही शादी हो चुकी है और उसकी एक बेटी भी है और फिर विवाद की स्थिति बन गई फिलहाल उसने यह शादी नहीं की है और वह आगे रुक्मणी के खिलाफ करवाई जाती है तो वहीं दूल्हे का कहना है कि उसकी कोई शादी नहीं हुई है उसके पूर्व में रुक्मणी से प्रेम संबंध है लेकिन अब बहुत से बात नहीं करता वही पुलिस का कहना है कि दोनों के पक्ष की ओर से शिकायत थाने पहुंची है जिस पर सुनवाई की जा रही है लेकिन पूरे शादी के दौरान हुए मारपीट से एक हाई वोल्टेज ड्रामा सामूहिक विवाह के दौरान देखने को मिला।

Facebook



