Indore News: पेंट हाउस में मृत अवस्था में मिले दिग्गज उधोगपति प्रवेश अग्रवाल, पत्नी और बेटियों की हालत गंभीर, पुलिस ने शुरू की जांच

इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में हुए इस भयंकर हादसे ने स्थानीय समाज और व्यापार जगत को गहरा झटका दिया है। प्रवेश अग्रवाल, जो प्रदेश के प्रमुख उद्योगपतियों में से एक थे, की मौत आग लगने के कारण दम घुटने से हुई। आइये जानते हैं पूरी घटना के बारे में।

Indore News: पेंट हाउस में मृत अवस्था में मिले दिग्गज उधोगपति प्रवेश अग्रवाल, पत्नी और बेटियों की हालत गंभीर, पुलिस ने शुरू की जांच

Chhatarpur News/Image Crefit: IBC24

Modified Date: October 23, 2025 / 11:33 am IST
Published Date: October 23, 2025 11:32 am IST
HIGHLIGHTS
  • उद्योगपति प्रवेश अग्रवाल की दम घुटने से मौत।
  • इंदौर के सोम्या महिंद्रा शोरूम के ऊपर लगे पेंट हाउस में लगी आग।
  • प्रवेश अग्रवाल की पत्नी और बेटियां गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती।

Indore News: इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक बहुत दुखद हादसा हुआ है, जिसमें उद्योगपति और कई ऑटोमोबाइल शोरूम के मालिक प्रवेश अग्रवाल की दम घुटने से मौत हो गई। ये घटना उनके खुद के शो रूम के ऊपर बने पेंट हाउस में लगी आग के कारण हुई। हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक प्रवेश अग्रवाल की मृत्यु हो चुकी थी।

सुबह-सुबह लगी थी आग

ये घटना कल सुबह की है जहां सोम्या महिंद्रा शोरूम के ऊपर बने पेंट हाउस में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। शोरूम और पेंट हाउस से उठती धुआं देखकर आसपास के लोग भी हैरान हो गए और आग को रोकने की कोशिश करने लगे।

पत्नी और बेटियां अस्पताल में भर्ती

आग की चपेट में आने के कारण उद्योगपति प्रवेश अग्रवाल दम घुटने से गंभीर रूप से प्रभावित हुए। उनको जल्दी ही अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें वहां मृत घोषित कर दिया। प्रवेश अग्रवाल की पत्नी और बेटियां भी इस आग में प्रभावित हुईं हैं, उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत खतरे से बाहर है।

 ⁠

आग लगने का कारण बना रहस्य

पुलिस और दमकल विभाग ने आग लगने की वजह जाने के लिए जांच शुरू कर दी है। शुरूआती जांच में आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस की टीम घटना स्थल पर साक्ष्य जुटा रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी कर रही है।

प्रदेश में कई जिलों में हैं प्रवेश अग्रवाल के शोरूम

प्रवेश अग्रवाल प्रदेश के एक बड़े उद्योगपति थे और उनके नाम पर कई ऑटोमोबाइल शोरूम जुड़े हुए थे। वो प्रदेश के कई जिलों में अपने व्यवसाय के जरिए जाने जाते थे। उनका राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में भी अच्छा खासा प्रभाव था। उनके अच्छे संबंध प्रदेश के कई राजनेताओं से थे और वो व्यापार के साथ-साथ समाज सेवा में भी सक्रिय थे। उनकी मौत से स्थानीय व्यापार जगत और समाज में शोक की लहर है।

मुख्यमंत्री ने भी किया शोक व्यक्त

इस घटना पर मुख्यमंत्री सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने प्रवेश अग्रवाल के परिवार के प्रति संवेदनाएं जताई हैं और उन्होंने इस कठिन समय में उनके साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया है। स्थानीय व्यापारी और सामाजिक संगठन भी इस घटना से काफी दुखी हैं और वो परिवार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।

इन्हें भी पढ़ें-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।