Ram Mandir: एमपी में हफ्तेभर मनाया जाएगा उत्सव, कलेक्टरों को जारी किए गए दिशा निर्देश, देखें पूरा कार्यक्रम

  •  
  • Publish Date - January 13, 2024 / 08:57 AM IST,
    Updated On - January 13, 2024 / 08:57 AM IST

Guidelines Issued Regarding Ram Temple in MP: भोपाल। 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर का उद्धाटन होने जा रहा है। जिसे लेकर पूरे देशभर में उत्सव का माहौल है। लोग अपन अपने तरीके से राम लला के स्वागत के लिए आतुर है। उधर प्रदेशों में भी 22 जनवरी को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए है। हाल ही में मध्य प्रदेश में 22 जनवरी के कार्यक्रमों को लेकर निर्देश जारी किए गए है।

Guidelines Issued Regarding Ram Temple in MP: अयोध्या में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के संबंध में कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर सभी जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश दिए गए है। जिसके तहत 16 जनवरी से 22 जनवरी तक जनसहयोग से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 16 जनवरी से 22 जनवरी तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।

Guidelines Issued Regarding Ram Temple in MP: इसी के साथ अयोध्या दर्शन के लिए जाने वाले सभी यात्रियों का सम्मान किया जाएगा। इसी के साथ सभी मंदिरों में साफ सफाई, रोशनी की व्यवस्था के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा श्रीराम जानकी आधारित कार्यक्रमों भी कराने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए है।

ये भी पढ़ें- CM Dr. Mohan Shehdol Visit: सीएम बनने के बाद आज पहली बार शहडोल जाएंगे सीएम, इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें