ATM मशीन काटकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, पांच आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
ATM मशीन काटकर लूट को अंजाम देने अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश! Inter-state gang busted for committing robbery by cutting ATM machine
delhi
खरगोन: Inter-state gang busted प्रदेश की कसरावद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की टीम ने ATM मशीन काटकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 ट्रक, 1 कार, 2 पिस्टल, गैस कटर सहित वारदात को अंजाम देने के प्रयुक्त कई सामान भी जब्त किए हैं।
Inter-state gang busted मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने MP-CG समेत महाराष्ट्र, असम और तेलंगाना में कई स्थानों में लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी राजस्थान और हरियाणा में भी सक्रिय थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से जो सामान जब्त किया है उसकी कीमत 60 लाख रुपए बताई जा रही है।
Read More: एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने फिर उड़ाई फैंस की नींद, सोशल मीडिया में शेयर की बेडरूम फोटो

Facebook



