करोड़ों की बैंक गांरटी घोटाले की शुरू जांच, EOW ने बैंक से मांगा जबाव

Investigation of crores of bank guarantee scam started, EOW seeks reply from bank

  •  
  • Publish Date - September 22, 2021 / 08:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

इंदौरः कोरोड़ों की बैंक गांरटी घोटाले की अब EOW ने जांच शुरू कर दी है। एक बड़े शराब कारोबारी ने राजवाड़ा के पंजाब एंड सिंध बैंक से बड़ी संख्या में बैंक गांरटी ली थी। जिसके बाद EOW ने आज घोटाले की आशंका में बैंक पर छापा मारा। EOW की टीम ने इसकी विभिन्न पहलूओं को देखते हुए जानकारी मांगी है। बताया जा रहा है कि इस जांच में करोड़ों, अरबों का घोटाला सामने आ सकता है।

read more : मध्यप्रदेश व्यापमं मामले में कोर्ट ने 4 और आरोपियों को ठहराया दोषी, सुनाई 7-7 साल की सजा

दरअसल, इंदौर के राजवाड़ा के पंजाब एंड सिंध बैंक से एक शराब कारोबारी ने आधे अधूरे कागजों पर बड़ी संख्या बैंक गारंटी ली थी। इसकी शिकायत EOW को मिली थी। जिसके बाद आज EOW की टीम ने बैंक पर छापा मारा। 2011 से शराब ठेकेदारों को किस आधार पर बैंक गारंटी सहित अलग-अलग प्रश्नों पर बैंक से जवाब मांगा है। बहरहाल, जांच के बाद ही पता चलेगा कि घोटाला हुआ है या नहीं।

read more : राज्य पुलिस सेवा के 5 पुलिस अधिकारियों का तबादला, 5 की नई पोस्टिंग, रायपुर की CSP बनीं रत्ना सिंह, गृह विभाग ने जारी किया आदेश