Jabalpur News : चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली महिला गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने 12 महिलाओं को किया गिरफ्तार
Jabalpur News : चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली महिला गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने 12 महिलाओं को किया गिरफ्तार....
Veteran actress Piper Laurie dies
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जिला जबलपुर की जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली एक महिला गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग में शामिल 12 महिलाओं को नरसिंहपुर जिले से गिरफ्तार किया है। गैंग की सभी महिलाएं अलग अलग ट्रेनों में यात्रियों के बैग पर्स से जेवरात और कैश चोरी करने का काम बड़ी ही सफाई से करती थीं।
दरअसल गाडरवारा स्टेशन से यात्रा करने वाली महिला यात्री कंचन पांडे के बैग से लाखों रुपए के जेवरात चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी जिसके आधार पर जीआरपी ने टीम गठित कर मामले की जांच की तो कुछ महिलाओं को शक के आधार पर हिरासत में लिया साथ ही पूछताछ करने पर अन्य चोरियों का भी खुलासा हुआ है। गैंग की सभी महिलाएं नागपुर महाराष्ट्र की रहने वाली हैं। जीआरपी ने गैंग की महिलाओं के पास से 6 लाख रुपए के जेवरात और 12 हजार रुपए नगद बरामद किए है।
(जबलपुर से IBC24 धरम गौतम की रिपोर्ट)

Facebook



