Road Accident: नेशनल हाइवे पर बस से टकराते ही कार के उड़े परखच्चे, मध्यप्रदेश के तीन रेस्टोरेंट कारोबारियों की दर्दनाक मौत, इस जगह से लौट रहे थे तीनों

नेशनल हाइवे पर बस से टकराते ही कार के उड़े परखच्चे, Jabalpur Road Accident: Three restaurant businessmen from Madhya Pradesh died tragically in a road accident

  •  
  • Publish Date - October 29, 2025 / 09:58 PM IST,
    Updated On - October 30, 2025 / 12:03 AM IST

जबलपुरRoad Accident: मध्यप्रदेश में बुधवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक कार सामने से आ रही बस से टकरा गई। हादसे में जबलपुर के तीन रेस्टोरेंट कारोबारियों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा जबलपुर-नागपुर NH में देवलापार के पास हुआ है। तीनों व्यापारी नागपुर से जबलपुर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार एक बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के कारण हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा।

इन्हें भी पढ़ें