Jabalpur Crime News: मामूली बात पर नाराज युवकों ने कैफे में कर दी फायरिंग, CCTV कैमरे में कैद हुई तस्वीरें, जानें क्या है पूरा मामला
Jabalpur Crime News: मामूली बात पर नाराज युवकों ने कैफे में कर दी फायरिंग, CCTV कैमरे में कैद हुई तस्वीरें, जानें क्या है पूरा मामला
Jabalpur Crime News
धरम गौतम, जबलपुर:
Jabalpur Crime News: जबलपुर के विजय नगर थाना क्षेत्र के एकता चौराहे में स्थित हैशटैग कैफे में खाना खाने गए तीन युवकों ने खाने का ऑर्डर लेट होने से नाराज होकर फायरिंग कर दी और कैश काउंटर से कुछ रुपए लेकर फरार हो गए। अच्छी बात यह रही की गोली किसी को लगी नहीं। मामले की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को मौके से कारतूस के दो खोके भी बरामद हुए हैं।
वहीं कैफे संचालक का कहना है कि तीनों ही युवकों के पास अलग-अलग पिस्टल थी जिसमें से एक बदमाश ने अपना नाम पवन सोनकर बताया था और तीनों ने स्टाफ के साथ लड़ाई करने के बाद एक युवक ने फायरिंग की और कैश काउंटर पर भी हाथ मारा जिसमे करीब 4 हजार रुपए थे। वहीं मौके पर पहुंचे एएसपी कमल मौर्य ने पूरे मामले पर आरोपियों की तलाश कर सख्त एक्शन लेने की बात कही है।

Facebook



