झमाझम बारिश से बरगी बांध के 13 गेट खोले गए, प्रशासन ने इन क्षेत्रों में जारी किया अलर्ट

Bargi dam 13 gates opened : मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दो हफ्ते से लगातार हो रही बारिश से लोगों ...

झमाझम बारिश से बरगी बांध के 13 गेट खोले गए, प्रशासन ने इन क्षेत्रों में जारी किया अलर्ट

Madhya Pradesh Weather Update

Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: August 15, 2022 6:09 pm IST

जबलपुर। Bargi dam 13 gates opened : मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दो हफ्ते से लगातार हो रही बारिश से लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है। लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के बांध लबालब हो गए हैं। इसी क्रम में बरगी बांध के सभी 13 गेट खोल दिए गए हैं। प्रशासन ने जबलपुर ने नर्मदा तटीय क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें- सऊदी अरब सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला, दुनियाभर के मुसलमानों को मिलेगा ये फायदा

जलस्तर बढ़ने के कारण सभी 13 गेट खोल दिए गए हैं। 3 हजार घनमीटर प्रति सेकंड से पानी छोड़ा जाएगा। इस वजह से 20 से 25 फीट निचले इलाकों का जल स्तर बढ़ जाएगा।

 ⁠

ये भी पढ़ें- देश को प्रदूषण मुक्त करने के लिए बड़ा कदम, ये कंपनी ला रही है पहली इलेक्ट्रिक कार

दूसरी ओर धार जिले में 304 करोड़ की लागत से बन रहे कारम डैम की साइड वॉल रविवार शाम ढह गई। इससे डैम का पानी नर्मदा नदी में मिल गया। फिलहाल, इस मामले में भले सरकार ने राहत की सांस ली हो, लेकिन आगे मुश्किल है। क्योंकि मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ खुद डैम का मुआयना करने मौके पर पहुंच रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के साथ कई सारे स्थानीय विधायक भी मौजूद रहेंगे। कमलनाथ इस दौरान डैम और डूब प्रभावित गांवों का एरियल सर्वे भी करेंगे। कमलनाथ धार के दौरे के दौरान डूब प्रभावितों से भी बातचीत करेंगे।


लेखक के बारे में