सबसे बड़े चर्च लैंड स्कैम के आरोपी बिशप पीसी सिंह को जेल, डेढ़ करोड़ से अधिक कैश के साथ इतना सोना हुआ था बरामद
सबसे बड़े चर्च लैंड स्कैम के आरोपी, जबलपुर डायोसिस के बिशप पीसी सिंह को जेल भेज दिया गया है। बिशप की 4 दिनों की रिमांड अवधि खत्म होने पर आज ईओडब्लू ने उसे जिला अदालत में पेश किया।
जबलपुर : Bishap PC singh Jailed सबसे बड़े चर्च लैंड स्कैम के आरोपी, जबलपुर डायोसिस के बिशप पीसी सिंह को जेल भेज दिया गया है। बिशप की 4 दिनों की रिमांड अवधि खत्म होने पर आज ईओडब्लू ने उसे जिला अदालत में पेश किया। यहां ईओडब्लू की विशेष अदालत ने बिशप पीसी सिंह को 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है। अब 14 दिन बाद बिशप को फिर जेल से कोर्ट में लाकर पेश किया जाएगा। इधर 4 दिन की रिमांड में बिशप से हुई पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। पूछताछ में पता चला कि बिशप के नाम पर एक बैंक में 5 करोड़ रुपयों की एफडी है।
Bishap PC singh Jailedवहीं बिशप के खिलाफ 13 सितंबर को केस दर्ज कर चुकी ईडी ने ईओडब्लू को एक पत्र लिखा है और बिशप की चल-अचल संपत्तियों का ब्यौरा मांगा है। बता दें कि चर्च के स्कूलों से होने वाली आय को धार्मिक संस्थाओं और निजी इस्तेमाल में लाने की शिकायत पर ईओडब्लू ने बीती 8 सितंबर को जबलपुर के बिशप हाउस में छापा मारा था। छापे में बिशप के घर से 1 करोड़ 65 लाख रुपए कैश, 2 किलो सोना और विदेशी मुद्रा बरामद हुई थी। ईओडब्लू ने बिशप पीसी सिंह को 11 सितंबर को नागपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था।आज 4 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने पर कोर्ट ने बिशप को जेल भेज दिया है।
Read More:अगर आप भी कर रहे है अच्छे पार्टनर की तलाश, तो ये ऐप्स करेंगे आपकी घर बैठे मदद

Facebook



