Jabalpur news: राम महायज्ञ के दौरान आपस में भिड़े भाजपा नेता और यज्ञ समिति के सदस्य, जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल

BJP leaders and Yagya committee clashed during Ram Mahayagya राम महायज्ञ के दौरान आपस में भिड़े भाजपा नेता और यज्ञ समिति के सदस्य

Modified Date: February 19, 2023 / 05:42 pm IST
Published Date: February 19, 2023 5:42 pm IST

BJP leaders and Yagya committee clashed during Ram Mahayagya: जबलपुर। जिले के माढ़ोताल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेनीखेड़ा में प्रारंभ हुए श्री राम महायज्ञ में भाजपा पूर्व जिला ग्रामीण अध्यक्ष और यज्ञ समिति के सदस्यों के बीच पहले विवाद हुआ और फिर लात घूसों के साथ लाठी डंडों से मारपीट भी हो गई। पूरे घटनाक्रम के अलग अलग वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।

कार अंदर ले जाने को लेकर हुआ विवाद

READ MORE: Chhatarpur news: बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की बात सुन दर्शकों के भर आए आंसू, कन्याओं की बिदाई पर कही ये बातें

भाजपा नेता पूर्व जिलाध्यक्ष शिव पटेल अपने पुत्र अतुल पटेल के साथ यज्ञ स्थल पर पहुंचे थे और तभी यज्ञ की शोभायात्रा के दौरान भाजपा नेता के पुत्र और समिति सदस्यों के बीच कार अंदर ले जाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि बात मारपीट पर आ गई। विवाद और गालीगलौज के बीच भाजपा नेता और उनके पुत्र द्वारा समिति के सदस्य राहुल यादव के साथ मारपीट की गई, जिसके बाद समिति के सदस्यों ने भी भाजपा नेता और उनके पुत्र के साथ मारपीट कर दी। पूरे घटनाक्रम को वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और मारपीट के अलग अलग वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गए।

 ⁠

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो

READ MORE:  Sagar News: मेडिकल कॉलेज में ऐसा काम कर रहा था कर्मचारी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

घटना के चार अलग-अलग वीडियो में पहले भाजपा नेता और उनके पुत्र द्वारा डंडों से मारपीट की गई, जिसके बाद समिति के सदस्यों ने भी भाजपा नेता और पुत्र के साथ मारपीट की है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाद को शांत कराया। जिसके बाद यज्ञ की शोभायात्रा आगे बढ़ सकी, वहीं पुलिस द्वारा भाजपा नेता शिव पटेल की शिकायत पर मारपीट करने के मामले में राहुल यादव और अन्य साथियों पर मामला दर्ज कर लिया गया। जिसके विरोध में समिति के पचासों सदस्य बड़ी संख्या में माढ़ोताल थाना पहुंचे और भाजपा नेता पर भी मामला दर्ज करने की मांग करने लगे। फिलहाल पुलिस अब दोनों पक्षों की शिकायत पर मामले की जांच करने की बात कह रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में