Jabalpur News: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी की बड़ी सौगात, जल्द ही पीएम मोदी करेंगे डुमना एयरपोर्ट का लोकार्पण, जहां इंटरनेशनल फ्लाईट्स भी सीधे करेगी लैंड

Jabalpur News: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी की बड़ी सौगात, जल्द ही पीएम मोदी करेंगे डुमना एयरपोर्ट का लोकार्पण, जहां इंटरनेशनल फ्लाईट्स भी सीधे करेगी लैंड

Jabalpur News: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी की बड़ी सौगात, जल्द ही पीएम मोदी करेंगे डुमना एयरपोर्ट का लोकार्पण, जहां इंटरनेशनल फ्लाईट्स भी सीधे करेगी लैंड

Jabalpur News

Modified Date: January 12, 2024 / 02:09 pm IST
Published Date: January 12, 2024 1:58 pm IST

जबलपुर। Jabalpur News: मिशन 29 में जुटी भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले महाकौशल के मुख्यालय जबलपुर को बड़ी सौगात देने जा रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों जबलपुर के अत्याधुनिक एयरपोर्ट का लोकार्पण जल्द करवाया जा सकता है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी अगले एक या दो माह के भीतर ही जबलपुर आकर नए एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे और उनके द्वारा जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट का नया नामकरण गोंडवाना की वीरांगना , रानी दुर्गावती के नाम से किया जा सकता है। केन्द्र सरकार ने 450 करोड़ रुपयों की लागत से जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट का विस्तार करवाया है। जबलपुर के इस नए एयरपोर्ट में इंदौर के बाद प्रदेश का सबसे लंबा रनवे बनाया गया है जहां इंटरनेशनल फ्लाईट्स भी सीधे लैंड कर सकेंगी।

Read More: Bullet Train: जल्द ही पटरियों पर दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, समय की होगी बचत, बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया अपडेट

आईबीसी-24 आपको जबलपुर के इस नए एयरपोर्ट और टर्मिनल बिल्डिंग की पहली तस्वीरें दिखा रहा है। इन एक्सक्लूसिव तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि एयरपोर्ट को कितनी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। दो मंजिला इस टर्मिनल बिल्डिंग को इस तरह बनाया गया है कि यात्री अब बस में जाने की बजाय टर्मिनल बिल्डिंग से सीधे अपनी फ्लाईट में एंटर हो सकेंगे। टर्मिनल बिल्डिंग में 3 एयरोब्रिज भी बनाए गए हैं।

 ⁠

Read More: CG Sita-Ram Bank: ये है अनोखा रामनामी बैंक.. रुपये-पैसे नहीं बल्कि राम नाम की होती हैं लेनदेन, अब अयोध्या भेजने की तैयारी

Jabalpur News: बता दें कि इस एयरपोर्ट का विस्तार 774 एकड़ जमीन पर किया गया है जिसमें पार्किंग की भी व्यापक व्यवस्थाएं की गईं है।  ख़ास बात ये है कि एयरपोर्ट टर्मिनल को जबलपुर ही नहीं पूरे महाकोशल अंचल में मौजूद पर्यटन स्थलों को शो-केस करते हुए तैयार किया गया है, ताकि यहां आने वाले तमाम यात्री महाकोशल में पर्यटन के लिए आकर्षित हो।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे


लेखक के बारे में